ईटीवी भारत डेस्क: ग्रहों के राशि परिवर्तन, वक्री और मार्गी होने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं. आपका आने वाला सप्ताह (Weekly horoscope July) कैसा बीतेगा, बताएंगे राशि अनुसार. ज्योतिष शास्त्र (astrology) के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में संचरण करते हैं. साथ ही समय-समय पर ग्रह वक्री और मार्गी गति से भी संचरण करते है. 9 ग्रहों में से शनि, राहु और केतु लंबे समय तक एक ही राशि में संचरण करते है. वर्तमान समय में कुल 5 राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. यह राशिफल Shaptahik rashifal July आपकी चंद्र राशि पर आधारित है.
मेष राशि:यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. अभी आपके खर्चे हल्के-फुल्के रहेंगे. इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी. आप उत्साह से भरपूर रहकर नए-नए कामों को अंजाम देंगे. आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों का भी सहयोग प्राप्त होगा. उनके साथ कम्युनिकेशन अच्छी होगी, जिसका आपको फायदा मिलेगा. यह सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को कुछ नई सीख देकर जाएगा. व्यापारियों को थोड़ा संयम से काम लेना होगा. कोई नया काम हाथ में ना लें. अभी आपका जीवन तनावपूर्ण स्थितियों में चलेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में थोड़ी परेशानी होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. यह सप्ताह सेहत के मामले में कमजोर रहेगा. आप बीमार पड़ सकते हैं. चोट लग सकती है या सिरदर्द या फोड़े फुंसी की समस्या हो सकती है. यात्रा के लिए समय अच्छा रहेगा.
फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वृषभ राशि:यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है.आपको गवर्नमेंट से कोई लाभ मिलेगा. बैंक बैलेंस बनाने में भी कामयाब रहेंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. लेकिन आपकी आंखों में दर्द और पैरों में चोट लगने के योग बन सकते हैं. इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें. इस सप्ताह व्यापारियों ते सिए सुदूर क्षेत्रों से व्यापार के नए योग बनेंगे. विदेश से भी कोई फायदा मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को काम में बरकत होगी. आप काम के सिलसिले में यात्राएं करेंगे और ये यात्राएं आपको आगे बढ़ने का रास्ता दिखाएंगी. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उनका पढ़ाई में मन लगेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत मजबूत रहेगी. आपकी वाणी में भी आकर्षण रहेगा और आपकी पर्सनेलिटी मजबूत बनेगी. यात्रा करने के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.
मिथुन राशि:यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है.अभी आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. हर काम में सफलता मिलेगी. आप इस सप्ताह हर क्षेत्र में आनंद उठाएंगे. धन की आवक होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. खर्चों में भी कमी आएगी. अपनी सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए कोई नई चीज खरीद कर घर में ला सकते हैं. व्यापारियों के लिए सप्ताह सामान्य रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को अपने ज्ञान के बल पर सम्मान मिलता रहेगा. विद्यार्थियों की बात करें तो इस सप्ताह तकनीकी विषयों में उन्हें ज्यादा फायदा मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी स्वास्थ्य संबंधी कोई खास समस्या नहीं दिखती. हालांकि अपने खान-पान का ध्यान रखें. यात्रा करने के उद्देश्य से सप्ताह अच्छा है.
Mercury Transition :बुध करेंगे स्वराशि में प्रवेश इन 5 राशियों को होगा अचानक धनलाभ, मिलेगी नौकरी-व्यापार में तरक्की
कर्क राशि:यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. धन की आवक होगी. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वैसे छोटे मोटे खर्चे तो बने रहेंगे लेकिन आपकी आय में बढ़ोतरी होगी. आप मनोरंजन पर भी ध्यान देंगे, जिससे मन हल्का होगा. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को काम में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग के लिए यह महीना सामान्य रहेगा. आपको गंभीरता से कुछ नए कार्य के बारे में विचार करना चाहिए और पुराने काम को बेहतर बनाने की भी कोशिश करनी चाहिए. विद्यार्थियों की बात करें तो अभी उन्हें पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो यह समय आपके लिए अच्छा है. किसी बड़ी समस्या की संभावना भी नहीं दिखाई देती. यात्रा करने के उद्देश्य से यह सप्ताह अच्छा रहेगा.
सिंह राशि:यह सप्ताह आपके लिए बेहतर रहेगा, पूरी ईमानदारी और जोश के साथ अपने काम को पूरा करेंगे. आप सफलता की राह में आगे बढ़ेंगे. काम में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. अपने काम से काम रखकर आगे बढ़ेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा. व्यापारियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा सावधानी भरा रहेगा. आपको ध्यान से काम करना होगा. यात्रा पर जाने के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. इस सप्ताह की गई यात्राएं आपके लिए काफी अच्छी रहेंगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित कामों में जबरदस्त सफलता मिल सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हालांकि बदलते मौसम को देखते हुए आपको अपने खान-पान पर ध्यान रखने की जरूरत है.
कन्या राशि:यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह का मध्य अच्छा रहेगा. आप खुद पर ध्यान देंगे और अपनी जरूरतों को समझेंगे. आपके अंदर आकर्षण बढ़ेगा. सप्ताह के अंतिम दिनों में अच्छे भोजन का आनंद लेंगे, लेकिन परिवार में तनाव का असर आपमें भी देखने को मिलेगा. इस कारण आपको भी मानसिक तनाव होगा. विद्यार्थियों की बात करें तो यह सप्ताह उनके लिए अच्छा रहेगा. आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा. स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत मजबूत रहेगी लेकिन वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. चोट लग सकती है. सावधानी रखने से ही बचाव संभव हो सकेगा. यात्रा करने के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.