शिवपुरी/इंदौर/इंदौर/श्योपुर। तेज रफ़्तार और अनियमितता सड़क हादसे में बदल गई.गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर चलती बाइक में महिला की साड़ी का पल्लू उलझने से बाइक से गिरी महिला की मौत हो गई.
साड़ी का पल्लू उलझने से हुई मौत
सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम मझेरा निवासी महिला चंदा कुशवाह पति के साथ होली मनाने मायके जा रही थी. महिला के साथ 2 वर्ष का मासूम भी था. कोलारस थाना क्षेत्र के खालसा होटल के पास महिला की साड़ी मोटरसाइकिल में उलझ गई. दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बच्चे को गंभीर चोट आई है. दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने 108 को दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 108 जब तक घटनास्थल पहुंची तब-तक महिला की मौत हो गई थी. बाद में बच्चे व महिला के पति को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. कोलारस थाना पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पानी की टंकी में डूबा बचा, मौत
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 5 वर्ष का बच्चा पानी की टंकी में डूब गया. बताया गया कि बच्चा निर्माणधीन बिल्डिंग में खेल रहा था. खेलते वक्त अचानक टंकी में गिर गया. काफी देर तक नजर नहीं आने के बाद बच्चे की तलाश शुरू की गई तो बच्चा टंकी में डूबा था. बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन काफी देर हो जाने के कारण डॉक्टर ने मृत घोंषित कर दिया.