मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट कोरोना पॉजिटिव, परिवार सहित हुए क्वारेंटाइन - water resources minister tulsi silawat

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बाद प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित मिले हैं.

minister-tulsi-silavat
मंत्री तुलसी सिलावट

By

Published : Jul 29, 2020, 11:43 AM IST

इंदौर। शहर में लगातार फैलते कोरोना संक्रमण के चलते कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी भी संक्रमित हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद तुलसी सिलावट ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की है. उन्होंने उल्लेख किया है कि हाल ही में वो मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न बैठकों में शामिल हुए थे, जिसके बाद भी उन्हें कोई लक्षण नहीं दिखने के बावजूद उन्होंने अपनी जांच कराई तो वो और उनकी पत्नी पॉजिटिव पाए गए. लिहाजा, उन्होंने स्वस्थ होने तक क्वारेंटाइन होने का फैसला किया है. जल संसाधन मंत्री के संक्रमित होने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर सिलावट और उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

मंत्री तुलसी सिलावट

तुलसी सिलावट के अलावा इंदौर में आज फिर 74 नए पॉजिटिव व 10 रिपीट पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस तरह इंदौर में कुल 7132 लोग पॉजिटिव हैं. 2 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 308 हो गई है. हालांकि जिला प्रशासन ने सभी जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

वहीं शहर में 50 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे हैं. इंदौर में अभी तक कुल 4808 मरीज ठीक हो चुके हैं. आज 1155 सैम्पल की जांच में 74 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 1053 निगेटिव आए हैं. सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया के अनुसार 1059 सैम्पल लिए गए हैं, जिनकी जांच होगी. अभी तक इंदौर में एक लाख 33 हजार 755 जांच की जा चुकी है. चिंता की बात ये है कि इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 2016 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details