इंदौर। लोकतंत्र के इस महापर्व में देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के 18 ऐसे मतदाता हैं जो 100 साल की उम्र पार कर चुके हैं. वह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें सबसे ज्यादा महिला मतदाता हैं. निर्वाचन विभाग के पदाधिकारियों ने सतायु मतदाताओं के घर जाकर उनसे वोट करने की अपील की.
इंदौर: नगर परिषद के अधिकारियों ने शतायु मतदाताओं को वोट के लिए किया आमंत्रित - लोकतंत्र महापर्व
इंदौर के देपालपुर में कुल 18 शतायु मतदात है जो 100 साल के ऊपर के है. इस दौरान निर्वाचन विभाग के पदाधिकारियों ने शतायु मतदाताओं के घर जाकर उनसे वोट करने की अपील की.
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की अपनी अलग तैयारियां दिख रहा है. गौतमपुरा नगर परिषद के अधिकारियों ने 107 वर्षीय धनिबाई के घर पहुंच कर सबसे पहले आमंत्रण पत्र दे कर पुष्प हार पहना कर उनसे वोट करने की अपील की. वहीं 106 साल की शतायु मतदाता गोकलपुर की है जो 106 साल पूरे कर चुकी है. जब नगर परिषद के अधिकारी उनसे मतदान की अपील करने पहुंचे तो उन में युवाओं की तरह ही जोश था. उन्होंने बताया कि शरीर ने भले ही उन्हें वृद्ध बना दिया हो लेकिन मन से आज भी वे युवाओं की तरह कुशल है.
बता के लोकसभा के आखिरी चरण के तहत मध्यप्रदेश की आठ लोकसभी सीटों पर मतदान होगा. इसी के चलते इंदौर के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 शतायु मदतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. देपालपुर विधानसभा में 2.5 लाख से अधिक मतदाता है.