इंदौर। बीते दिनों इंदौर की विजय नगर पुलिस ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई की थी. कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में यह बात सामने आई कि जबलपुर के एक चाय वाले के अकाउंट में पचास लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है तथा इसी जांच के बाद एक टीम जबलपुर गई और वहां से मिलिदो मुखर्जी और अजय कुशवाहा नामक आरोपियों को पकड़ कर लेकर आई है. उनसे काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है.
चाय वाले इतना भरोसा इसलिए जताया :बताया जा रहा है कि जिन दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, उनमें से एक आरोपी जबलपुर में ट्रेडिंग के कारोबार से जुड़ा हुआ था और इस पूरे मामले में उसकी किस तरह की भूमिका है, इसकी जांच की जा रही है. जिस अजय कुशवाह नामक आरोपी को हिरासत में लिया गया, वह फरार आरोपी अतुल नेतनराव के जबलपुर स्थित ऑफिस में काम करता था और चाय बेचता है. इसी के अकाउंट में उसने 50 लाख का ट्रांजेक्शन किया था. पड़ताल में यह भी बात सामने आई कि फरार आरोपी अतुल ने इंदौर व आसपास के क्षेत्रों में जो ऑफिस खोले थे, वे ऑफिस अजय के नाम पर ही खोले गए थे. रेंट एग्रीमेंट अजय के नाम पर ही बनवाया था.