मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

डांसिंग गर्ल के बाद जंपिंग बॉय का वीडियो आया सामने, बीच सड़क पर दिखाएं करतब - इंदौर के जंपिंग बॉय का वीडियो वायरल

इंदौर में दो दिन पहले डांसिंग गर्ल (Dancing Girl) का वीडियो वायरल हुआ था. अब जंपिंग बॉय का वीडियो (Jumping Boy Video) भी सामने आ रहा है. यह युवक भी बीच सड़क पर करतब (Stunts on Road) दिखा रहा है. पुलिस का कहना है कि यह वीडियो भी रमोसा चौराहे का है. पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है.

Jumping boy video viral
जंपिंग बॉय का वीडियो वायरल

By

Published : Sep 17, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 8:44 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Economic Capital Indore) में दो दिन पहले बीच रमोसा चौराहे (Ramosa Square) पर युवती (मॉडल) के डांस का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ था. इसके बाद अब एक युवक का वीडियो सामने आया है. यह युवक बीच सड़क पर जंप (Jump on Road) लगाते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस युवक के वीडियो को उसी स्थान का बता रही है, जहां मॉडल ने डांस किया था. मॉडल के खिलाफ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर केस दर्ज किया गया था.

जंपिंग बॉय का वीडियो वायरल

जेब्रा लाइन पर जंप कर रहा युवक

इंदौर का जो नया वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें युवक जेब्रा लाइन पर जंप लगा रहा है. इसके चलते यातायात थमा कुछ समय के लिए रुका हुआ है. यह वीडियो भी रमोसा चौराहे का बताया जा रहा है, जहां कुछ दिन पहले मॉडल श्रेया कालरा ने डांस किया था. यातायात पुलिस उपाधीक्षक उमाकांत चौधरी का कहना है कि युवक का वीडियो गुरुवार को सामने आया है, लेकिन दोनों वीडियो एक ही दिन के बताए जा रहे हैं. युवक की भी तलाश की जा रही है. विजय नगर थाने में युवक के खिलाफ भी धारा 290 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

सड़क पर युवती का ग्लैमरस डांस, ट्रैफिक सिग्नल रेड होते ही दिखाए मूव्स, अब होगी कार्रवाई

पहले मॉडल का जेब्रा लाइन पर डांस करते हुए मॉडल का वीडियो सामने आना और फिर जेब्रा लाइन पर ही एक युवक का जंप लगाते वीडिया वायरल होने से यातायात पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है. सवाल उठा रहा है कि कोई चैराहे की जेब्रा लाइन पर डांस और जंप लगाकर चला कैसे जाता है.

Last Updated : Sep 17, 2021, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details