इंदौर।शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के भविष्य निधि एनक्लेव में एक दुर्घटना का मामला सामने आया है. हादसे में एक 3 साल की बच्ची की मौत हो गई है. जिस वक्त यह हादसा हुआ, बच्ची घर के बाहर ही खेल रही थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के भविष्य निधि एनक्लेव में रहने वाले राहुल उपाध्याय की 3 वर्षीय बेटी पर उन्हीं की टाटा सफारी चढ़ गई, जिसके कारण बच्ची श्रीधी उपाध्याय की मौत हो गई. वहीं कॉलोनी में रहने वाले रहवासी घटना को लेकर अलग-अलग तर्क दे रहे हैं. पुलिस उन तर्कों पर भी काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
गाड़ी रिवर्स होने की वजह से हादसा
घटना को लेकर वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि बच्ची घर के बाहर ही खेल रही थी और अचानक से बच्ची के पिता राहुल उपाध्याय की गाड़ी जो कि खड़ी थी, वह रिवर्स आ गई और बच्ची पर चढ़ गई. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शर्मसार! अस्पताल से नहीं मिली एम्बुलेंस, परिजन बाइक पर ले गए मृतक का शव