मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

घर के बाहर खेल रही बच्ची को गाड़ी ने कुचला: पिता की थी गाड़ी, चाचा चला रहे थे - गाड़ी रिवर्स करते वक्त बच्ची पर चढ़ी

इंदौर में एक बच्ची की हादसे में मौत हो गई. बच्ची घर के बाहर ही खेल रही थी, तभी रिवर्स हो रही गाड़ी ने बच्ची को कुचल दिया. बताया जा रहा है कि गाड़ी लड़की के पिता की थी, जो कि उसके चाचा चला रहे थे.

indore accident
घर के बाहर खेल रही बच्ची पर चढ़ी गाड़ी

By

Published : Jun 20, 2021, 4:02 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 7:06 AM IST

इंदौर।शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के भविष्य निधि एनक्लेव में एक दुर्घटना का मामला सामने आया है. हादसे में एक 3 साल की बच्ची की मौत हो गई है. जिस वक्त यह हादसा हुआ, बच्ची घर के बाहर ही खेल रही थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है.

घर के बाहर खेल रही बच्ची पर चढ़ी गाड़ी

जानकारी के अनुसार, अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के भविष्य निधि एनक्लेव में रहने वाले राहुल उपाध्याय की 3 वर्षीय बेटी पर उन्हीं की टाटा सफारी चढ़ गई, जिसके कारण बच्ची श्रीधी उपाध्याय की मौत हो गई. वहीं कॉलोनी में रहने वाले रहवासी घटना को लेकर अलग-अलग तर्क दे रहे हैं. पुलिस उन तर्कों पर भी काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

गाड़ी रिवर्स होने की वजह से हादसा

घटना को लेकर वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि बच्ची घर के बाहर ही खेल रही थी और अचानक से बच्ची के पिता राहुल उपाध्याय की गाड़ी जो कि खड़ी थी, वह रिवर्स आ गई और बच्ची पर चढ़ गई. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शर्मसार! अस्पताल से नहीं मिली एम्बुलेंस, परिजन बाइक पर ले गए मृतक का शव

बारीकी से तफ्तीश कर रही पुलिस

मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी गोपाल परमार का कहना है कि गाड़ी को रिवर्स लेते समय यह पूरा हादसा हुआ है. फिलहाल बारीकी से तफ्तीश की जा रही है. वहीं प्रारंभिक तौर पर यह हादसा सामने आ रहा है. फिलहाल रिवर्स लेते समय कौन व्यक्ति गाड़ी चला रहा था इसकी तहकीकात की जा रही है क्योंकि मामला काफी सेंसेटिव है और परिवार के सदस्य भी गम में है जिसके कारण उनके बयान नहीं दिए गए.

बेटे ने खेला खूनी खेल, मां, पिता, बहन और दादी की हत्या कर घर में ही दफनाया

बच्ची का चाचा गाड़ी कर रहा था रिवर्स

बता दे इस पूरे घटना में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की और जांच पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि घटना के समय गाड़ी बच्ची के चाचा अंशुल उपाध्याय के द्वारा रिवर्स ली जा रही थी और उसी दौरान बच्ची चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Jun 20, 2021, 7:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details