इंदौर।टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ( Vaishali Takkar) के मौत का मामला इन दिनों खूब सुर्खियों में है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे टीवी शोज के ज़रिए अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री ने 16 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.इंदौर पुलिस लगातार जांच में जुटी है. दूसरी ओर टीवी एक्ट्रेस का एक और सुसाइड नोट सामने आया है. जिसमें उसने कई बातों का जिक्र किया है.(Vaishali Thakkar Suicide Case) (Vaishali Thakkar Suicide Notes) (Actress Vaishali Thakkar)
एक्ट्रेस द्वारा लिखी गई बात:सुसाइड नोट में एक्ट्रेस ने लिखा कि, अब किससे लड़ेगा तू..मैंने ही उसे इतना अपना मान लिया था कि, उसने तो मुझे अपने आप से ही पराया कर दिया. फाइनली मैं मितेश और मेरे रिश्ते से खुश थी. लेकिन उसने उसे भी तोड़ दिया. मैं थक गई हूं और अब कुछ नहीं चाहिए. राहुल और उससे जुड़े लोगों ने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी है. उन्हें उनके कर्मों की सजा मिलेगी. पर I Want To Mention His wife Disha जो उसकी सच्चाई जानते हुए भी सबके सामने मुझे गलत बोलती रही, क्योंकि उनको उनका घर बसाना था और इस बात का राहुल ने फायदा उठाया कि उसका तो कुछ बिगड़ा नहीं But मेरी लाइफ वह खराब कर गया.