इंदौर। पुलिस के द्वारा कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. उसके बाद भी कई जगहों पर लोग, बेवजह घूमते हुए नजर आ रहे हैं. खजराना थाना पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों को अनोखी सजा दी है. पुलिस ने उन्हें पकड़कर अस्थाई जेल पहुंचाया गया. खजराना पुलिस ने कोरोना का उल्लंघन करने वालों को अनोखी सजा दी. पुलिस ने घूमने वालों को पकड़कर उन्हें धूप में खड़ा रखा.
धूप में खड़ा करके लिखवाया
पुलिसकर्मियों ने चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर आवारा घूमने वाले युवकों की धरपकड़ की और उसके बाद उन्हें सजा के तौर पर एक खाली पेज दिया. जिस पर सजा के तौर पर यह लिखवाया गया कि हम फालतू नहीं घूमेंगे और हमने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किया है लेकिन अब से उसका पालन करेंगे. इस तरह से पूरे खाली पेज पर यह लाइनें लिखवाई गई है. जिन भी शहरवासियों को फालतू घूमते हुए पकड़ा जा रहा है, उन्हें धूप में खड़े रखकर ही पूरे खाली पन्ने पर इस तरह से लाइने लिखवाई जा रही है.