मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बेवजह घूमने वालों को सजा: धूप में खड़ा किया, लिखवाया-मुझसे गलती हो गई

पुलिस कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करवा रही है. इंदौर की खजराना थाना पुलिस ने कोरोना का उल्लंघन करने वालों को अनोखी सजा दी.

Unique punishment
अनोखी सजा

By

Published : May 7, 2021, 11:29 AM IST

Updated : May 7, 2021, 12:52 PM IST

इंदौर। पुलिस के द्वारा कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. उसके बाद भी कई जगहों पर लोग, बेवजह घूमते हुए नजर आ रहे हैं. खजराना थाना पुलिस ने बेवजह घूमने वाले लोगों को अनोखी सजा दी है. पुलिस ने उन्हें पकड़कर अस्थाई जेल पहुंचाया गया. खजराना पुलिस ने कोरोना का उल्लंघन करने वालों को अनोखी सजा दी. पुलिस ने घूमने वालों को पकड़कर उन्हें धूप में खड़ा रखा.

धूप में खड़ा कर खाली पेज पर लिखवाई गलती

धूप में खड़ा करके लिखवाया

पुलिसकर्मियों ने चौराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर आवारा घूमने वाले युवकों की धरपकड़ की और उसके बाद उन्हें सजा के तौर पर एक खाली पेज दिया. जिस पर सजा के तौर पर यह लिखवाया गया कि हम फालतू नहीं घूमेंगे और हमने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन किया है लेकिन अब से उसका पालन करेंगे. इस तरह से पूरे खाली पेज पर यह लाइनें लिखवाई गई है. जिन भी शहरवासियों को फालतू घूमते हुए पकड़ा जा रहा है, उन्हें धूप में खड़े रखकर ही पूरे खाली पन्ने पर इस तरह से लाइने लिखवाई जा रही है.

अनोखी सजा

विरोध की चिंगारी! कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने वाले पुलिसकर्मियों पर हमला, छावनी बना गांव

धूप से बढ़ती है 'इम्युनिटी'

थाना प्रभारी का तो यह भी कहना है कि इनको इस तरह से अनूठी सजा दी जा रही है. उसके पीछे जहां एक तरफ उन्हें सबक सिखाया जा रहा है, तो वही दूसरी ओर धूप में खड़े होने से इम्यूनिटी सिस्टम अच्छा होता है. सजा के साथ उनके इम्यूनिटी सिस्टम को भी मजबूत किया जा रहा है.

Last Updated : May 7, 2021, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details