इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना इलाके में चार युवकों ने मिलकर एक युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने भागीरथपुरा पुलिस चौकी का घेराव कर दिया. भीड़ ने आरोपियों का इलाके में जुलूस निकालना चाहती थी. लेकिन बाद में पुलिस द्वारा लोगों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ.
इंदौर में सामने आया अप्राकृतिक कृत्य का मामला, पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार - इंदौर पुलिस
इंदौर के बाणगंगा थाना में एक युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि मामले की जांच की जा रही है.
मामला रविवार रात का बताया जा रहा है. भागीरथपुरा में रहने वाले एक युवक को उसके घर से कुछ युवक साथ ले गए और बहला फुसलाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. युवक ने घर पहुंचकर वारदात के बारे में परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद युवक के परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर युवक के बताए अनुसार आरोपियों की शिनाख्त की. जिसके बाद चार आरोपियों को देर रात करीब तीन बजे हिरासत में ले लिया गया.
आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही इलाके के लोग चौकी पहुंचे और आरोपियों का इलाके में जुलूस निकालने की मांग करने लगे. हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी भी नाबालिग है. ऐसे में पुलिस के लिए आरोपी का जुलूस निकाला बड़ी चुनौती बन गई. जिसके बाद पुलिस की समझाईश के बाद मामला शांत कराया गया. पीड़ित परिवार के लोगों को आश्वासन दिया गया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. नगर पुलिस अधीक्षक की तरफ से मिले आश्वासन के बाद परिवार थाने से रवाना हुआ.