मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मोहाडी खो में दो युवकों की डूबने से मौत, घर में पसरा मातम - रेस्क्यू ऑपरेशन

इंदौर के मोहाडी खो में 400 से 500 फीट गहरी खाई में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई, जिनका शव अब तक नहीं मिल सका है, अंधेरा होने के चलते पुलिस सोमवार की सुबह उनके शवों को खोजेगी.

two youths died due to drowning
दो युवकों की डूबने से मौत

By

Published : Jul 11, 2021, 10:24 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 1:06 PM IST

इंदौर। जिले के मोहाडी खो में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, इंदौर के 6 युवक पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंचे थे, इसी दौरान कुछ युवक पानी में उतर गए, इसी दौरान 2 युवक पानी में डूब गए, जबकि अन्य युवक बाहर निकल गए, जैसे ही पूरे मामले की जानकारी खुड़ैल पुलिस मिली, वो तत्काल मौके पर पहुंची, और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से उनके शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका.

दो युवकों की डूबने से मौत

6 युवकों में से दो की पानी में डूबने से मौत

अनलॉक होने के बाद से इंदौर शहर के जितने भी पिकनिक स्पॉट है, वहां पर लगातार लोग पिकनिक मनाने आ रहे हैं, वहीं कोरोना को लेकर प्रशासन ने पिकनिक स्पॉट पर कई तरह की गाइडलाइन भी जारी कर दी है, लेकिन इंदौर के आसपास प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है, उसी का नतीजा ये है कि रविवार को इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में स्थित मोहाडी खो पर इंदौर के 6 युवक पिकनिक मनाने पहुंचे और इसी दौरान 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई.

400 से 500 फीट गहरी खाई में डूबे युवक

इस पूरे ही घटनाक्रम में इंदौर के दयानंद नगर जो कि राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में आती है, वहां के छात्र और कुछ युवक पिकनिक मनाने के लिए गए थे, इस पूरे घटनाक्रम में हस्सान और नाजिम नाम के दो युवक डूब गए, वहीं अन्य युवक को जैसे ही दोनों युवकों को डूबने की सूचना मिली, तो उन्होंने एक अन्य युवक को डूबने से बचाया और उसे बाहर निकाला गया.

हस्सान और नाजिन के साथ मोहाडी खो पिकनिक मनाने के लिए तालिख, अमन और अमन के दो भाई भी पहुंचे थे, इसी दौरान हस्सान और नाजिम गहरे पानी में चले गए और उनके पीछे अमन भी गहराई में जाकर डूबने लगा, लेकिन जैसे ही अमन डूबने लगा, वहां पर मौजूद तालिख ने उसे हाथ पकड़ कर बाहर खींच लिया, जिसके कारण अमन बच गया, वहीं इस पूरी घटना में हस्सान और नाजिम की डूबने से मौत हो गई, लेकिन उनकी बॉडी को देर रात होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका.

हस्सान कर रहा था नीट की तैयारी

हस्सान नीट की तैयारी कर रहा था, वहीं नाजिम अपने पिता के साथ एक मशीन पर काम करता था, वहीं तालिख 12 वीं कक्षा का छात्र था. इस घटना के बाद उनके परिवार में मातम का माहौल है, परिवार के सदस्य डेड वॉडी के बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं.

जारी गाइडलाइन के बावजूद लोग मना रहे पिकनिक

मोहाडी खो के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी संख्या में यहां पर शहर के लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे हैं, जिसके कारण उनके खेत में लगी फसल भी खराब हो गई है, ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पिकनिक मनाने आए लोगों को नीचे जाने से मना भी किया था, लेकिन उन्होंने ग्रामीणों की बात अनसुना कर दी, और वह नीचे चले गए, जिसके चलते यह घटना घटी, ग्रामीणों के मुताबिक रविवार होने के चलते बड़ी संख्या में लोग पहुंचते और आज रिकॉर्ड तोड़ तरीके से यहां पर लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे.

Selfie लेने के दौरान कुलबहरा नदी में गिरा नाबालिग, पानी में डूबने से मौत

फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासन की भी लापरवाही भी देखने को मिली है, क्योंकि जिस तरह से पिकनिक स्पॉट को लेकर कलेक्टर ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की है, उसका पालन यहां नहीं कराया जा रहा है, लोग बड़ी संख्या में पिकनिक स्पॉट पर पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Jul 18, 2021, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details