इंदौर। जिले के मोहाडी खो में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, इंदौर के 6 युवक पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंचे थे, इसी दौरान कुछ युवक पानी में उतर गए, इसी दौरान 2 युवक पानी में डूब गए, जबकि अन्य युवक बाहर निकल गए, जैसे ही पूरे मामले की जानकारी खुड़ैल पुलिस मिली, वो तत्काल मौके पर पहुंची, और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने की वजह से उनके शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका.
6 युवकों में से दो की पानी में डूबने से मौत
अनलॉक होने के बाद से इंदौर शहर के जितने भी पिकनिक स्पॉट है, वहां पर लगातार लोग पिकनिक मनाने आ रहे हैं, वहीं कोरोना को लेकर प्रशासन ने पिकनिक स्पॉट पर कई तरह की गाइडलाइन भी जारी कर दी है, लेकिन इंदौर के आसपास प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है, उसी का नतीजा ये है कि रविवार को इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र में स्थित मोहाडी खो पर इंदौर के 6 युवक पिकनिक मनाने पहुंचे और इसी दौरान 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई.
400 से 500 फीट गहरी खाई में डूबे युवक
इस पूरे ही घटनाक्रम में इंदौर के दयानंद नगर जो कि राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में आती है, वहां के छात्र और कुछ युवक पिकनिक मनाने के लिए गए थे, इस पूरे घटनाक्रम में हस्सान और नाजिम नाम के दो युवक डूब गए, वहीं अन्य युवक को जैसे ही दोनों युवकों को डूबने की सूचना मिली, तो उन्होंने एक अन्य युवक को डूबने से बचाया और उसे बाहर निकाला गया.
हस्सान और नाजिन के साथ मोहाडी खो पिकनिक मनाने के लिए तालिख, अमन और अमन के दो भाई भी पहुंचे थे, इसी दौरान हस्सान और नाजिम गहरे पानी में चले गए और उनके पीछे अमन भी गहराई में जाकर डूबने लगा, लेकिन जैसे ही अमन डूबने लगा, वहां पर मौजूद तालिख ने उसे हाथ पकड़ कर बाहर खींच लिया, जिसके कारण अमन बच गया, वहीं इस पूरी घटना में हस्सान और नाजिम की डूबने से मौत हो गई, लेकिन उनकी बॉडी को देर रात होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका.