बैतूल। इंदौर में सिरफिरे युवक द्वारा एक तरफा प्रेम में बिल्डिंग में आग लगाने से 7 लोगों की दम घुटने और जिंदा जलने से मौत हो गई. इनमें 2 युवक बैतूल के भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं. पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों के शव आज बैतूल पहुचेंगे. गंज मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इंदौर आगजनी कांड की भेंट चढ़े बैतूल के 2 युवक, बहन को बास्केटबॉल मैच खिलाकर इंदौर में दोस्त के अपार्टमेंट में रुका था देवेंद्र - इंदौर आगजनी कांड की भेंट चढ़े सात लोग
इंदौर आगजनी कांड में बैतूल के 2 युवक भी हादसे का शिकार हो गए. देवेंद्र अपनी बहन को बास्केटबॉल मैच खिलाकर इंदौर में दोस्त के अपार्टमेंट में रुक गया था. अपार्टमेंट उसी बिल्डिंग में था जहां सिरफिरे युवक ने आग लगाई थी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. इन्हीं सात में बैतूल के दो युवक भी सनक की भेंट चढ़ गए.
इंदौर अग्निकांड ने छीना परिवार का सहारा, काल के गाल में समा गए समीर और आशीष
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल: शंकर वार्ड में रहने वाला गौरव पवार इंदौर बस डिपो में काम करता था. टेलीफोन कॉलोनी निवासी उसका दोस्त देवेंद्र साल्वे कल ही अपनी बहन को दिल्ली में बास्केटबॉल मैच खिलाकर इंदौर आया था. यहाँ भी देवेंद्र की छोटी बहन का मैच होना था, बहन सहेलियों के साथ रुक गई और देवेंद्र मोहल्ले के ही गौरव के इंदौर स्थित आवास पर रुक गया. उसी रात को एक सिरफिरे प्रेमी ने अपार्टमेंट में आग लगा दी, जिसकी चपेट में बैतूल के दोनों युवक भी आ गए. शवों की पहचान होने के बाद दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. गौरव के पिता स्वास्थ्य विभाग और देवेंद्र के पिता भीमपुर ब्लॉक में शिक्षक बताए जा रहे हैं. जैसे ही युवकों के इस हादसे का शिकार होने की जानकारी परिजनों और मोहल्ले के लोगों को लगी, सबका रो-रो कर बुरा हाल है.