इंदौर। मिनी मुंबई के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, इंदौर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आत्महत्या के मामले सामने आए पहला मामला इंदौर के राउ थाना क्षेत्र का है जहां पर एक युवक ने व्हाट्सएप स्टेटस पर सॉरी लिख कर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं दूसरा मामला इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र का है यहां पर रहने वाले एक युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है.
इंदौर में फिर सामने आए आत्महत्या के दो मामले, एक ने प्रेम प्रसंग में और दूसरे ने व्हाट्सएप स्टेटस पर सॉरी लिखकर लगाई फांसी
इंदौर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आत्महत्या के मामले सामने आए पहला मामला इंदौर के राउ थाना क्षेत्र का है, जहां पर एक युवक ने व्हाट्सएप स्टेटस पर सॉरी लिख कर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं दूसरा मामला इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र का है.
इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बता दे सतीश मूल रूप से सागर जिले का रहने वाला है. लेकिन पिछले काफी दिनों से इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में रहकर चॉकलेट फैक्ट्री में काम कर अपना जीवन यापन कर रहा था. इस दौरान उसके साथ उसके ही गांव के अन्य लोग भी रहते थे. वहीं पिछले कुछ दिनों से मृतक का भाई भी उससे मुलाकात करने के लिए इंदौर में आया हुआ था. इस दौरान शुक्रवार को उसका भाई वापस अपने गांव जाने वाला था, तो मृतक काम पर ना जाते हुए उसे छोड़ने के लिए बस स्टैंड पर आया हुआ था. भाई को बस स्टैंड पर छोड़कर वह वापस अपने घर चले गया, लेकिन जब उसके साथ में रहने वाले घर पर लौटे तो देखा कि वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था. फिलहाल पुलिस और परिजनों ने किसी तरह की कोई अभी आत्महत्या के पीछे का कोई कारण नहीं बताया है. लेकिन पुलिस ने उसका फोन जांच पड़ताल के लिए जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक ने मरने से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर सॉरी लिखकर किसी को कोई परेशानी नहीं होगी लिखा था और उसके बाद उसे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, जिस कमरे में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की उस कमरे को पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए बंद कर दिया है. वहीं परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
सिमरोल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस का कहना है कि युवक जिस व्यक्ति का ड्राइवर था उसी व्यक्ति की लड़की से उसने प्रेम विवाह कर लिया था. वह खरगोन का रहने वाला था, लेकिन प्रेम विवाह करने के कारण वह चोरल में आकर काम काज करने लगा. फिलहाल परिजनों के बयान के आधार पर सिमरोल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक तौर पर प्रेम विवाह ही आत्महत्या का मूल कारण बताया जा रहा है. मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है. फिलहाल मृतक के पास किसी तरह का कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद नहीं हुआ है, जिस समय युवक ने आत्महत्या का कदम उठाया उस समय घर में मौजूद पत्नी व अन्य लोग घर के अन्य कामों में व्यस्त थे और जब उन्होंने कमरे में आकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचा दिया है.
बता दें इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार आत्महत्या के मामले सामने आ रहा है फिलहाल पुलिस इन बढ़ते आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए किस तरह के कदम उठाएगी यह आगामी दिनों में पता चलेगा. लेकिन 15 दिनों में इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 15 से अधिक लोगों ने विभिन्न परेशानियों के चलते आत्महत्या कर ली है और यह रिकॉर्ड आने वाले समय में लगातार बढ़ता जा रहा है.