इदौर। शहर में दो और लोगों में ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि हुई है. इंदौर के एक निजी मेडकल कॉलेज की लैब में इनकी जीनोम सीक्वेंसिंग हुई. इनकी रिपोर्ट की पुष्टि के लिए सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं.(two more omicron cases in indore)
इंदौर में 2 और लोगों में ओमिक्रॉन वायरस
जिले के एक प्राइवेट मेडिकल कालेज की लैब में मंगलवार को दो और लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. इसे मिलाकर अब तक 11 लोगों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन मिल चुका है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन दो की पुष्टि नहीं कर रहा है. विभाग (omicron arbindo medical college lab )इनकी संख्या नौ ही बता रहा है. मेडिकल कालेज ने दोनों की दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट आफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटेड बायलाजी को भेज दी है.
MP में पंचायत चुनाव टले, राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला, उम्मीदवारों को वापस मिलेगी जमानत राशि
पुष्टि के लिए दिल्ली भेजी रिपोर्ट
जिन दो लोगों में ओमिक्रोन मिला है उनकी हालत सामान्य है. दोनों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है. इंदौर में सिर्फ अरबिंदो मेडिकल कालेज में ही जीनोम सिक्वेंसिंग जांच होती है. लेकिन इसकी रिपोर्ट की भी दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फार डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) से पुष्टि करनी होती है.(omicron cases in mp) सूत्रों के मुताबिक जिन दो लोगों में मंगलवार को ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है उनमें से एक 20 साल की लड़की है जबकि दूसरा 19 साल का युवक है. इन दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे.
क्या कहा CMHO ने
सीएमएचओ डॉक्टर बी एस सेत्या ने बताया कि पहले भी जिन नौ लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई थी, उनकी जांच भी अरबिंदो मेडिकल कॉलेज की लैब में ही हुई थी. यहां से ओमिक्रॉन पॉजिटिव आने के बाद सैंपल फिर दिल्ली भेजे गए थे. दिल्ली की लैब ने भी इन नौ लोगों में ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि की थी. मंगलवार को भी यहां दो लोगों की जांच में ओमिक्रॉन वायरस पाया गया है. इनकी पुष्टि के लिए भी सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं. दिल्ली से फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग इसकी पुष्टि करेगा.