इंदौर। महिला अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के दो थाना क्षेत्रों से रेप की घटना सामने आई है. पहला मामला इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र का है. तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की 21 साल की युवती के साथ बिहार के तौसीफ अंसारी ने रेप की घटना को अंजाम दिया. दूसरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की बताया जा रही है. इस पूरे मामले को लव जिहाद के मामले से भी जोड़ कर देखा जा रहा.(Indore rape case)
फेसबुक से हुई थी पहचान: छत्तीसगढ़ की रहने वाली 21 वर्षीय युवती की दोस्ती फेसबुक पर बिहार के तौसीफ से हुई थी. इसके बाद तौसीफ उससे मिलने छत्तीसगढ़ जाता रहा. कुछ दिन बाद दोनों की दोस्ती टूट गई. युवती इंदौर आकर रहने लगी. तौसीफ ने दोबारा युवती से संपर्क किया. युवती ने इस बार इंदौर में मिलने के लिए बुलाया. दोनों साथ में रहने लगे. दोनों एक दूसरे के साथ सातों जन्म की कसम खाई और शारीरिक संबंध भी बनाए.
दोस्तों की हवस का शिकार बनी युवती, कार से घूमने गए थे मांडू, रास्ते में नशीला पदार्थ पिलाकर किया गैंगरेप
बिहार भेजी जाएगी टीम:कुछ दिन के बाद तौसीफ वापस बिहार भाग गया. युवती के मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. तिलक नगर थाना प्रभारी मंजू यादव का कहना है कि मामले में बिहार के रहने वाले तौसीफ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए एक टीम भी बिहार भेजी जाएगी.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
रिश्तेदार ने किया रेप: दूसरी घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है. 29 साल की युवती की शिकायत पर पुलिस ने सुनील पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़िता और युवक दोनों रिश्तेदार हैं. बाणगंगा थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी के मुताबिक आरोपी सुनील एक दिन युवती को धोखे से अपने घर ले गया और डरा धमकाकर युवती के साथ रेप किया. इस बात की जानकारी पीड़िता ने परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है.