इंदौर।इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र में दो किलो सोना चोरी के मामले में कुख्यात सलाउद्दीन गिरोह से जुड़े दो बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है. चोरी की वारदात ऋषि के ढाबे के सामने की हुई थी. ढाबे के सामने बड़नगर के मंगलम ज्वेलर्स के मालिक मुंदीप सुनील कुमार जैन बीते 19 फरवरी को बस से इंदौर आ रहे थे. इसी दौरान उनके साथ चोरी की घटना हुई थी. व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. सिमरोल पुलिस ने इस जांच पड़ताल की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को जानकारी लगी कि बस के आगे पीछे एक कार चल रही थी.
गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश जारी
पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मनावर धर्मपुरी के गिरोह सलाउद्दीन ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रसीद और अकरम को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बदमाशों का एक साथी खलील फरार है. पकड़े गए आरोपियों के पास से कार भी जब्त कर ली गई है और इनके पास से दो किलो सोना भी पुलिस ने जप्त किया है. गिरोह से जुड़े हुए अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
देश के कई राज्यों में सक्रिय है गिरोह