इंदौर। इंदौर में एक बार फिर कोरोना के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है. लॉकडाउन के बाद शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई थी. लेकिन अब नए क्षेत्रों में कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो रही है. जहां अब देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आईआईटी में भी कोरोना वायरस पैर पसार रहा है. पूर्व में संस्थान के एक शोधकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद अब 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
इंदौर: आईआईटी परिसर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज - Indore news
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी इंदौर के सिमरोल स्थित परिसर में दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं इससे पहले संस्थान के ही कोरोना संक्रमित मिले शोधकर्ता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
स्वास्थ्य अधिकारी शादाब खान ने बताया कि आईआईटी परिसर में करीब 118 लोगों के सैंपल लिए गए थे. गुरूवार को 30 सैंपलों की रिपोर्ट मिली है. जिनमें से 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए कोरोना अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
वहीं अभी 88 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आईआईटी परिसर में लगातार सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है. आईआईटी प्रबंधन से बातचीत कर परिसर के पूरे स्टाफ और अन्य लोगों की भी सैंपलिंग की व्यवस्था की जा रही है. तो वही पूर्व में संस्थान के कोरोना संक्रमित शोधकर्ता की रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है.