मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अंतरराज्यीय गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार, रेकी कर देते थे वारदात को अंजाम - इंदौर

देश के कई शहरों समेत इंदौर में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, पुछताछ जारी

गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Feb 10, 2019, 11:55 PM IST

इंदौर। प्रदेश के कई शहरों समेत इंदौर में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों राकेश और सुनील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खंडवा, उज्जैन, देवास, होशंगाबाद, हरदा सहित महाराष्ट्र के भी कुछ शहरों में लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.

गिरफ्तार आरोपी

आरोपियों ने बताया कि दो अन्य साथी विश्वास सोनी और मनोज शर्मा कुछ समय पहले हरदा में एक अपराध में पकड़े गए थे और वे वर्तमान में हरदा की सेंट्रल जेल में बंद हैं. वहीं गिरोह के सदस्य राजा को राजेंद्र नगर पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत कुछ महीनों पहले जेल भेजा गया था, लेकिन पुलिस उससे लूट की वारदात कबूल नहीं करवा पाई थी. अब पुलिस तीनों आरोपियों को वारंट पर पूछताछ के लिए इंदौर लाने की कार्रवाई कर सकती है.

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने बताया कि यह आरोपी रेकी कर वारदात को अंजाम देते थे. ये आरोपी एक ही शहर में लंबे समय तक नहीं ठहरते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद ये दूसरे शहरों में चले जाते और वारदात को अंजाम देते ताकि पुलिस को वारदात की भनक ना लगे. एक ही तरह से की गई वारदात के चलते यह आरोपी इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़े. इंदौर पुलिस को आशंका है कि इन बदमाशों ने अन्य कई वारदातों को भी अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details