मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बारिश के बीच बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे जल संसाधन मंत्री

इंदौर में लगातार हो रही बारिश के चलते निचली बस्तियों में जलभराव के हालात बनने लगे हैं, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट शहर के बाणगंगा इलाके में पहुंचकर बाढ़ का जायजा लिए.

Tulsi Silavat visited indore
दौरे पर मंत्री तुलसी सिलावट

By

Published : Aug 22, 2020, 6:03 PM IST

इंदौर। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की निचली बस्तियों का दौरा किये, कलेक्टर, निगम आयुक्त और इंदौर डीआईजी के साथ दौरे पर निकले मंत्री ने अधिकारियों को जल्द राहत और बचाव कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं, तेज बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है.

तुलसी सिलावट ने बारिश के बीच किया शहर का दौरा

मंत्री तुलसी सिलावट बाणगंगा इलाके की निचली बस्तियों में लगातार बढ़ रहे पानी के मद्देनजर अधिकारियों के साथ इन इलाकों का दौरा किए. मौके पर पहुंचे मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द ही शहर की निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए, साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी निचली बस्तियों में तैनात किया जाए. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी उनसे चर्चा की है और प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के बाद बनी स्थितियों की जानकारी ली है.

इंदौर शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है तो वहीं निचली बस्तियों में लगातार पानी बढ़ रहा है, इसे देखते हुए शहर में निचली बस्तियों को खाली कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details