ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि तुला वृश्चिक और धनु राशि के लिए समय बहुत विशेष है और इस राशि के जातकों को सफलता मिलेगी. आखिर इन तीनों ही राशि के जातकों के लिए क्या कुछ है खास और किस तरह से धन लाभ का बन रहा योग, इन्हें किस तरह की सफलता मिलेगी विद्यार्थी क्या करें क्या ना करें जिससे वो सफल हों. ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की 18 अक्बटूर से 21 अक्बटूर के बीच तुला, वृश्चिक एवं धनु राशि के जातकों के लिए समय उत्तम रहेगा. (Aaj ki Lucky Rashiyan)
तुला राशि:तुला राशि में मंगल और गुरु की सीधी दृष्टि पड़ रही है, जिससे इस राशि के जातकों के घर में शांति रहेगी, घर के सदस्य स्वस्थ रहेंगे, परिवार में कोई कलह नहीं होगी, आवश्यक काम करने का योग बनेगा, घर में धार्मिक कार्य होंगे, विद्यार्थी गणेश प्रतिमा के पास बैठकर गणेश चालीसा का पाठ करें, तो अध्ययन में रुचि बढ़ेगी, लड़कियां मदार के फूल का माला बनाकर गणेश जी को पहनाएं , तो सभी कार्य पूरे होंगे और मनवांछित फल प्राप्त होगा साथ ही विवाह का भी योग बनेगा.(Daily Rashifal 18 October 2022)
वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो वृश्चिक राशि वालों के लिए अनुकूल समय है, गुरु ग्रह अनेक प्रकार के लाभ देने वाले हैं जातकों को प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी व्यवसायियों को भी धन प्राप्त होने का योग है, घर संबंधी कार्यों में भी लाभ होगा , और साधनों में भी वृद्धि होगी, घर परिवार में उत्तम सुख प्राप्त होगा, विद्यार्थी मंगलवार को हनुमान जी की शरण में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें तो पराक्रम बढ़ेगा साथ ही मन एकाग्र होगा और सफलता का योग बनेगा.
Horoscope For 18 October: मंगलवार को इन राशियों के जातकों को होगी धन प्राप्ति, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय
धनु राशि: धनु राशि के जातकों की बात करें तो धनु राशि का स्वामी गुरु है जिन की पूर्ण दृष्टि धनु राशि पर होने से इस राशि के जातकों के परिवार में सफलता प्राप्त होगी साथ ही जातकों को पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करना होगा व्यापारियों को व्यवसाय से उत्तम धन प्राप्त होने का योग है घर में सुख शांति का वातावरण रहेगा तथा नए मेहमान आने की संभावना है विद्यार्थी गणेश जी के दर्शन प्राप्त कर लड्डू चढ़ाएं तो अध्ययन में मन लगेगा और सफलता प्राप्त होगी. (Tuesday Jyotish Guru Rashifal)