मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Triple Talaq Case Indore: पत्नी ने सुसराल से नहीं लाए 20 हजार रुपए तो पति ने कह दिया तलाक..तलाक..तलाक...! - TODAY TRIPLE TALAQ CASE

इंदौर (Indore Latest News) से एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. पति ने अपनी पत्नी पर ससुराल से 20 हजार रुपए लाने के लिए दबाव बनाया था (Triple Talaq Case Indore). पैसे नहीं देने पर पति ने तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने आरोपी पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.

Triple Talaq Case Indore 2021
20 हजार रुपए के लिए तीन तलाक केस

By

Published : Nov 30, 2021, 4:11 PM IST

इंदौर (Indore Latest News)। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है (Triple Talaq Case Indore). जहां एक पति ने शादी के 5 साल बाद अपनी पत्नी को तीन बार तलाक कहकर सारे रिश्ते खत्म कर दिए. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत चंदननगर पुलिस से की. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति अपनी पत्नी से 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था. लेकिन जब पत्नी ने अपने परिजनों से पैसे लाकर देने से मना कर दिया तो पति ने तीन तलाक दे दिया.

पैसे नहीं देने पर तीन तलाक
इंदौर के चंदन नगर थाने में एक नवविवाहिता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित ने बताया कि आरोपी उस पर मायके से 20 हजार रुपए लाने का दबाव बना रहा था (Husband Gave Triple Talaq). लेकिन जब वह पैसे नहीं लाई तो मारपीट कर तीन तलाक कह दिया. पीड़िता का यह भी कहना है कि उसके पति के एक अन्य महिला से भी संबंध हैं, जिसे उसने रंगेहाथ पकड़ा था. इसके बाद पति द्वारा मारपीट की गई, बाद में पति ने तीन तलाक दे दिया.

गुजरात पुलिस ने वैक्सीनेशन सेंटर पर मारा छापा, युवती की तलाश में इंदौर का चप्पा-चप्पा छाना, फिर भी रहे हाथ खाली

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details