मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ाने के विरोध में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, आंदोलन शुरू करने की दी चेतावनी - इंदौर समाचार

प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर कांग्रेस सरकार के द्वारा वैट टैक्स बढ़ा दिया गया है इस टैक्स के बढ़ाए जाने से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सीएम कमलनाथ से मिलकर अपनी परेशानी जाहिर करने का मन बना चुके हैं. इनका कहना है कि यदि वैट कम नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

फाइल फोटो

By

Published : Sep 24, 2019, 10:34 PM IST

इंदौर। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में पेट्रोल- डीजल पर वैट टैक्स बढ़ा दिया है, सरकार के इस कदम से ट्रांसपोटर्स खासे नाराज हैं, जिसके चलते अब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन साथ मिलकर सरकार से वैट टैक्स कम करने की मांग करेंगे, यदि सरकार के द्वारा वैट टैक्स कम नहीं किया गया, तो जल्द ही ट्रांसपोर्ट व्यवसायी इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे.


प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर कांग्रेस सरकार के द्वारा वैट टैक्स बढ़ा दिया गया है इस टैक्स के बढ़ाए जाने से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सीएम कमलनाथ से मिलकर अपनी परेशानी जाहिर करने का मन बना चुके हैं. बताया जा रहा है कि यदि सरकार ट्रांसपोटर्स की परेशानी को समझकर वैट टैक्स कम कर देती है, तो सरकार का धन्यवाद दिया जाएगा और यदि ऐसा नहीं होता है तो प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाकर व्यवस्था को ठप कर दिया जाएगा.

वैट नहीं किया कम तो थमेंगे पहिए


इंदौर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया, कि महंगाई की वजह से व्यापार करना पहले ही मुश्किल था और अब सरकार के इस कदम ने ट्रक संचालकों की कमर तोड़ दी है, प्रदेश में बढ़े वैट का खामियाजा ट्रक संचालकों को भुगतना पड़ रहा है, जिससे उनका व्यापार चौपट हो गया है, दूसरे राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम है, ऐसे में दूसरे प्रदेशों से आने वाले ट्रक प्रदेश से डीजल नहीं खरीद रहे हैं और यहां के संचालकों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.


ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का कहना है कि आंदोलन के पहले चरण में सीएम से मिलकर समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई जाएगी और फिर भी सरकार उनकी मांग नहीं मानती है, तो प्रदेश भर में तालाबंदी कर दी जाएगी प्रदेशभर की 82 ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने तालाबंदी के लिए समर्थन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details