इंदौर। गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवर्ती तूफान 'वायु' के खतरे को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने गुजरात के वेरावल, राजकोट और सोमनाथ तक की ओर साने वाली चार ट्रेने रद्द की है. वहीं गुजरात से लगे प्रदेश के जिलों में भी प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
तूफान 'वायु' के कारण गुजरात की तरफ जाने वाली 4 ट्रेनें हुईं रद्द
गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवर्ती तूफान 'वायु' के खतरे को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया है.
रतलाम रेलवे मंडल द्वारा इंदौर से चलने वाली गुजरात की चार ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कई ट्रेनों के रूट भी बदले गए है. बदलाव के बाद ट्रेन अब गुजरात के वेरावल तक ना जा कर राजकोट तक चलेगी. वहीं वेरावल से राजकोट और सोमनाथ से राजकोट के बीच चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबलपुर से उज्जैन होकर सोमनाथ जाने वाली ट्रेन भी केवल राजकोट तक ही जाएगी और राजकोट से ही वापस जबलपुर के लिए रवाना होगी. इसे सोमनाथ तक के लिए निरस्त किया गया है.
वहीं गुजरात के तटीय क्षेत्र में वायु तूफान को लेकर सीमावर्ती जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया. झाबुआ जिला प्रशासन ने लोगों को जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. माना जा रहा था कि गुजरात के सटे होने के चलते झाबुआ में भी वायु तूफान का असर पड़ सकता है, मगर सुबह मौसम विभाग ने तूफान के दिशा बदलने की जानकारी दी, जिसके बाद अब इस तूफान से झाबुआ में होने वाला असर टल गया है.