इंदौर। शहर में एक बार फिर से कोरोना हॉट स्पॉट बनने की आशामका बनने लगी है. 13 फरवरी के बाद से अचानक कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफे ने सभी की चिंता बढ़ा दी है, लिहाजा मंगलवार को क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बैठक में रंग पंचमी पर निकलने वाली गेर पर भी बड़ा फैसला लिया गया है, पिछले साल की तरह इस बार भी रंग पंचमी पर शहर में परंपरागत गेर का आयोजन नहीं किया जाएगा.
75 सालों में दूसरी बार निरस्त हो रही है गेर
इंदौर शहर में हर साल रंग पंचमी पर निकलने वाली परंपरागत गेर इस वर्ष भी नहीं निकाली जाएगी. कोरोना को देखते हुए इस गैर का आयोजन दूसरी बार निरस्त किया गया है. 75 सालों में यह दूसरा मौका है जब रंग पंचमी पर इस गेर को निरस्त किया जा रहा है. पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया.
मंगलवार शाम को क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई बड़े आयोजनों की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया गया. आने वाले दिनों में रंग पंचमी पर परंपरागत गेर का आयोजन होना था, जिसकी अनुमति फिलहाल नहीं देने का फैसला लिया गया है. इसके लिए आयोजकों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा. लेकिन इस साल यह केयर निरस्त ही मानी जा रही है.