मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर: पर्यटन मंत्री ने ली समीक्षा बैठक, डूब प्रभावितों की समस्याओं का 15 दिन में समाधान करने का दिया आश्वासन - इंदौर

इंदौर पहुंचे मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक भी ली. जिसमें डूब प्रभावितों की समस्याओं को 15 दिन में हल करने के बात कही है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से 40 हजार परिवार भटक रहे हैं जिनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

सुरेंद्र सिंह बघेल, पर्यटन मंत्री

By

Published : May 28, 2019, 11:50 PM IST

इंदौर। पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल मंगलवार को इंदौर पहुंचे, जहां कहा कि सरकार आंदोलनकारी किसानों से बात कर रही है, जल्द ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा.

इंदौर पहुंचे मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक भी ली. जिसमें डूब प्रभावितों की समस्याओं को 15 दिन में हल करने के बात कही है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से 40 हजार परिवार भटक रहे हैं और उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. जिनको प्लाट मिले हैं उनकी रजिस्ट्री ना होने से बैंकों से लोन नहीं मिल पा रहे हैं, ऐसी कई समस्याएं हैं जिनके निराकरण को लेकर सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों को तत्काल निपटाने के आदेश दिए गए हैं.

सुरेंद्र सिंह बघेल, पर्यटन मंत्री

इसके साथ ही दो लाख करोड़ के कर्जे में चल रही सरकार पर्यटन के जरिए कमाई के नए रास्ते निकाल रही है. इसके लिए पर्यटन स्थलों पर हेलीकॉप्टर तक की व्यवस्था की जाएगी. पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में बनाए टूरिज्म सर्किट जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे जिन पर पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने तबादला उद्योग को लेकर गोपाल भार्गव के ट्वीट पर कहा कि बीजेपी के नेता अनर्गल बातें करके अपना भी समय खराब कर रहे हैं और जनता का भी समय खराब कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details