मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

संडे लॉकडाउन: इंदौर में पसरा रहा सन्नाटा , नहीं पड़ी सख्ती की जरूरत - इंदौर में संडे लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लगातार दूसरे रविवार को भी इंदौर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और बाजार बंद रहे.

Total Lockdown on second Sunday in Indore
सड़कों पर सन्नाटा

By

Published : Jul 19, 2020, 4:57 PM IST

इंदौर। शहर में संडे लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. इसी कारण इंदौर के सभी बाजार सूने नजर आए. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लगातार दूसरे रविवार को इंदौर में पूरी तरह कर्फ्यू लगाया गया. 100 से ज्यादा वैन और 5 हजार से ज्यादा ऑटो भी सड़क से गायब हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.

लॉकडाउन में शहर में रही शांति

कलेक्टर मनीष सिंह पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि बिना वजह बाहर निकलने पर गिरफ्तारी की जाएगी. हालांकि गिरफ्तारी जैसा कुछ नजर नहीं आया. क्योंकि लोग खुद ही घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. बाजार, कार्यालय, अनाज, फल, सब्जी, मंडी, किराना सभी दुकानें 24 घंटे के लिए बंद हैं. रविवार को मॉर्निंग वॉक, गाड़ी से बाहर आना-जाना आदि भी नहीं हुआ. जरूरी सेवाएं जैसे दवाई की दुकान, अस्पताल, दवाई बनाने वाली मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां आदि खुले हैं.

खास बात ये है कि लॉकडाउन के दौरान कहीं पर भी पुलिस को अब तक सख्ती नहीं दिखाना पड़ी, न ही काॅलोनी से लेकर मेन रोड तक निगरानी की जरूरत पड़ी. काॅलोनी में लोग स्व अनुशासन से ही बाहर नहीं निकले. मेडिकल दुकानें खुली हैं, लेकिन यहां भी इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details