मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Motivational Thoughts : इन प्रेरणादायक विचारों से दूर करें मन की निराशा, दिन की करें शुरुआत

प्रेरणादायी विचार से अपने दिन की शुरुआत करें और देखें कैसे दिनभर एक नई ऊर्जा के साथ हम अपना काम करते हैं. महापुरुषों के अनमोल विचार हमारे जीवन में एक रोशनी की तरह कार्य करते हैं.

Motivational Thoughts
प्रेरणादायक विचार

By

Published : Jun 17, 2021, 5:11 AM IST

जीवन में जब कभी भी निराशा आए तो महापुरुषों के प्रेरणादायी विचार आपकी मदद कर सकते हैं. आज गुरुवार की शुरुआत भी कुछ ऐसे प्रेरणादायी विचार से करें जो आपके दिन को ऊर्जा से भरपूर रखेंगे. सुबह का समय बहुत ही खास होता है. इस समय अच्छे विचारों को पढ़ना चाहिए. सुबह अच्छे विचार पढ़ने से प्रेरणा मिलती है और पूरा दिन शानदार जाता है.

  • नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं और कामयाब लोग अपने फैसलों से दुनिया बदल देते हैं.
  • सफलता या असफलता इस बात पर निर्भर नहीं करती की आपके पास क्या है, ये इस बात पर निर्भर करती है की आप क्या सोचते है.
  • हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं शब्द गौण हैं विचार रहते हैं.
  • एक सफल और खुश व्यक्ति वो है जो अपने बीते हुए कल से कुछ सीखता है, अपने आज में जीता है और आने वाले कल से उम्मीद रखता है
  • जब लोग तुम्हे गाली दें तो तुम उन्हें आशीर्वाद दो. सोचो, तुम्हारे झूठे दंभ को बाहर निकालकर वो तुम्हारी कितनी मदद कर रहे हैं. इस बात का ख्याल रखो.
  • कभी यह मत सोचिए कि कुछ भी करना असंभव है. खुद को निर्बल मानना ही सबसे बड़ा पाप है, याद रखिए की आत्मा के लिए इस दुनिया में सब कुछ पाना संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details