मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

आकाशीय बिजली ने ली एक ही परिवार के तीन लोगों की जान, बचाव के लिए करें ये उपाय

इंदौर के हतोह में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार को तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो मासूम और उनके पिता शामिल हैं, वहीं बच्चों की मां गंभीर रूप से झुलस गई है जिसे एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

By

Published : Apr 17, 2019, 2:32 AM IST

आकाशीय बिजली से तीन की मौत

इंदौर। भीषण गर्मी के बीच मौसम में अचानक आये बदलाव ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदगी खत्म कर दी. मामला इंदौर जिले के हतोह थाना क्षेत्र के निवेड़ी गांव का है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल महिला को एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, हातोद के रेशम केंद्र से जमुड़ी रोड पर एक ही परिवार चार लोग कहीं जा रहे थे. जहां अचानक मौसम बदला और जोरदार बारिश शुरु हो गई, जिससे बचने के लिए पति-पत्नी अपने बेटे और बेटी के साथ एक पेड़ के नीचे रुक गये, लेकिन यह पेड़ उनके लिए जानलेवा साबित हुआ.

इसी दौरान अचानक बिजली कड़की और पेड़ पर जा गिरी, जिसके चपेट में सौदान के साथ उसका बेटा और उसकी बेटी भी आ गई और तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं उसकी पत्नी अनीता गंभीर रूप से घायल हो गई. फिलहाल अनीता की इंदौर के एमवाय अस्पताल में ईलाज चल रहा है.

आकाशीय बिजली से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

  • बिजली गिरने के दौरान पानी, बिजली के तारों, खंभों, हरे पेड़ों और मोबाइल टॉवर आदि से दूर हट जाएं.
  • आसमान के नीचे हैं तो अपने हाथों को कानों पर रख लें, ताकि बिजली की तेज आवाज़ से कान के पर्दे न फट जाएं.
  • अपनी दोनों एड़ियों को जोड़कर जमीन पर पर उकड़ू बैठ जाएं.
  • अगर इस दौरान आप एक से ज्यादा लोग हैं तो एक दूसरे का हाथ पकड़कर बिल्कुल न रहें, बल्कि एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें.
  • छतरी या सरिया जैसी कोई चीज हैं तो अपने से दूर रखें, ऐसी चीजों पर बिजली गिरने की आशंका सबसे ज्यादा होती है.
  • पुआल आदि के ढेर से दूर रहें, उसमें आग लग सकती है आकाशीय बिजली की प्रक्रिया कुछ सेंकेड के लिए होती है, लेकिन इसमें इतने ज्यादा बोल्ट का करंट होता है कि आदमी की जान लेने के लिए काफी होता है.

घर के भीतर हो तो रखें इन बातों का ध्यान

  • जब आप घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें.
  • तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए.
  • खिडकियां व दरवाजे बंद कर दें बरामदे और छत से दूर रहें.
  • इसके अलावा ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं उनसे भी दूर रहना चाहिए.
  • धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि के संपर्क से दूर रहना चाहिए.
  • इसी तरह जब आप घर के बाहर हैं तो आपको इनसे दूर रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details