इंदौर।पूरे देश में कोराना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इंदौर के समीप महू उप जेल में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद जेल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गई है. महू शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 119 हो गई है.
महू उप जेल में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक चार कैदी हुए संक्रमित - इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या
इंदौर जिले में लगातार कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं महू उप जेल में भी तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद जेल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गई है. महू शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 119 हो गई है.
पूर्व में जहां एक कैदी के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद जेल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गई है. जिसको लेकर अब प्रशासन पूरी तरीके से सख्त नजर आ रहा है. महू एसडीएम प्रतुल सिन्हा के अनुसार शहर में अब लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है. वही बेवजह घूमने वाले लोगों को भी महू एडिशनल एसपी द्वारा समझाइश दी जा रही है.
वहीं अब तक इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 3,344 हो गई है, जिनमें से 1,673 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है. जिसके बाद अब इंदौर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1,545 रह गई है. जिनमें से अब तक 126 लोगों की मौत हो चुकी है.