मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

खदान में भरे पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, नहाते वक्त हुआ हादसा - मंत्री तुलसी सिलावट

इंदौर की सांवेर विधानसभा में तीन बच्चों की मौत खदान में डूबने से हो गई. खदान में बारिश का पानी जमा हो गया था, जिसमे बच्चे नहा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया.

मामले की जांच करती पुलिस

By

Published : Sep 26, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 8:08 PM IST

इंदौर। सांवेर विधानसभा के हतुनिया गांव की खदान में 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस तीनों बच्चों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उनका पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य मंत्री को दी, क्योंकि मामला उनकी विधानसभा का था, जिसके बाद तीनों शव का पोस्टमार्टम हो सका.

मौत की खदान

बताया जा रहा है, कि पटवा खेड़ी में रहने वाले 8 से 10 साल के तीन बच्चे दानिश, अल्पेश और शाहिद की डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चे हतुनिया गांव की खदान में नहाने के लिए गए थे, इसी दौरान तीनों गहरे गड्ढे में चले गए. ग्रामीणों ने तीनों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन काफी देर हो जाने के कारण तीनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका.


मामला स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के विधानसभा क्षेत्र का होने के कारण ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी, जिसके बाद मंत्री ने बाणगंगा पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने जीरो पर कायमी कर बच्चों का पोस्टमार्टम कर परिजन के हवाले कर दिया. पुलिस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है, जिस खदान में डूबने से मौत हुई वह खदान लाइसेंसी थी या अवैध तरीके से खोदी गई थी. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details