इंदौर। शहर में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही हैं, ताजा मामला राउ थाना क्षेत्र से सामने आया जहां एक कॉलोनी में खाली पड़े मकान को चोरो ने निशाना बनाया और तकरीबन 1 लाख 50 हजार के सोने चांदी के गहनों के अलावा 20 हजार नगद और कई सामान लेकर फरार हो गए. घटना के बाद कॉलोनाइजर की तरफ से नियुक्त गार्ड और पुलिस की गश्ती पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, इंदौर के राउ थाना क्षेत्र की घटना - Theft in Rau police station area of Indore
इंदौर के राउ थाना क्षेत्र की कॉलोनी में खाली पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया और तकरीबन 1 लाख 50 हजार के सोने चांदी के गहनों के अलावा 20 हजार नगद और कई सामान लेकर फरार हो गए.
इंदौर के राउ थाना क्षेत्र में चोरी
चोरों ने जिस घर को निशाना बनाया, उस घर के ऑनर के किसी रिश्तेदार की मौत हो गई थी, तो घर के सभी लोग अंतिम संस्कार में गए थे, जिस कारण घर खाली पड़ा था. चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सभी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को बंद किया. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.