मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसे चोर, चंदन के पेड़ काटकर ले गए

देश के एकमात्र ए प्लस ग्रेड देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं. विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर के समीप बने कमला नेहरू गर्ल्स हॉस्टल में चोरों ने धावा बोला. परिसर में लगे चंदन के दो पेड़ काटकर चोर ले जाने लगे, लेकिन सो रहे सिक्योरिटी गार्ड के उठने के कारण चोर एक ही पेड़ ले जा सके. (Devi Ahilya University campus security)

sandalwood tree
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में चोरी

By

Published : Mar 12, 2022, 3:27 PM IST

इंदौर.विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर के समीप कुलपति और रजिस्ट्रार निवास भी हैं. वहीं कुलपति निवास के समीप विश्वविद्यालय का कमला नेहरू गर्ल्स हॉस्टल भी मौजूद है. गुरुवार रात चोर परिसर में लगे चंदन के पेड़ काटने के लिए परिसर में पहुंचे और यहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. पेड़ों की कटाई के बाद चोर एक पेड़ का टुकड़ा लेकर फरार हो गए. गर्ल्स हॉस्टल में चोरी की इस वारदात के बाद विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में चंदन के पेड़ों चोरी किया घटना पहली बार नहीं हुई. इसके पूर्व भी विश्वविद्यालय के नालंदा परिसर में रजिस्ट्रार कार्यालय के पीछे चोरों ने चंदन के पेड़ की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं पूर्व में भी अन्य जगह से चोर चंदन के पेड़ों की कटाई कर चुके हैं. लगातार हो रही इन वारदातों के बाद विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी और सुरक्षा एजेंसी की व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. सुरक्षा एजेंसी के जिम्मेदार लोग इस पूरे मामले में बचते नजर आ रहे हैं.

एटीएम मशीन हैक कर इंदौर में चोरी, सीसीटीवी में कैद बदमाशों की हरकत
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दी पुलिस को सूचना
गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन नम्रता शर्मा के अनुसार चंदन के पेड़ों की कटाई के मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा भंवर का पुलिस को सूचना दी गई है. सिक्योरिटी एजेंसी के जिम्मेदारों से भी मामले को लेकर चर्चा की जा रही है. चंदन के पेड़ों की कटाई के दौरान सुरक्षा गार्ड के सो जाने की बातों पर भी विश्वविद्यालय प्रबंधन अब सख्ती करने की बात कर रहा है. गर्ल्स हॉस्टल में इस तरह की घटना ए प्लस ग्रेड विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है
(Devi Ahilya University campus security)

ABOUT THE AUTHOR

...view details