मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इंदौर में भू-माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई, कलेक्टर ने दिए निर्देश

इंदौर कलेक्टर ने शहर में भू माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए एक हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने आदेश दिया है कि इस तरह के लोगों की सूची बनाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Lokesh Jatav, Collector, Indore
लोकेश जाटव, कलेक्टर, इंदौर

By

Published : Dec 19, 2019, 11:43 AM IST

इंदौर। प्रदेश में भू माफियाओं पर सरकार लगातार शिकंजा कसने में लगी है. इंदौर में भी प्रशासन की कार्रवाई जारी है. कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि अलग-अलग क्षेत्रों में फैले माफियाओं पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए. कलेक्टर ने एक ऐसे माफियों की एक सूची भी तैयार की है जहां अवैध कब्जा है.

इंदौर में भू-माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

सीएम कमलनाथ से मिले निर्देशों के बाद इंदौर पुलिस लगातार भू-माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस के साथ-साथ अब अन्य विभाग भी सक्रिय हो गए है. इंदौर शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग लोग सक्रिय हैं जिसमें इंदौर से संचालित होने वाली बसों के रूट के साथ ही खनन, रेत व मेडिकल, के आलावा 13 क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर माफिया अधिक सक्रिय है. इसलिए इन सक्रिय माफियाओं की इंदौर कलेक्टर ने सूची बना ली है और आने वाले समय में इन पर कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर ने एक हेल्प डेस्क की भी शुरुआत करने की बात कही है. पहले पुलिस विभाग नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी किसी शिकायत को लेकर आपस में टकराव की स्थिति में आ जाते हैं. लेकिन हेल्प डेस्क बनने के बाद इस तरह की स्थिति नहीं बनेगी. जबकि पहले जिसके खिलाफ शिकायत मिली है उस व्यक्ति की जांच काफी धीमी गति से होती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details