इंदौर।इंदौर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं सामने आई है. पहली घटना इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र के कल्याण संपत की है. वहीं दूसरी वारदात इंदौर के बीचों बीच स्थित सराफा थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार से सामने आई है. फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं सराफा बाजार के मामले में पुलिस का कहना है कि पूरा ही मामले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. जल्द ही इसका खुलासा भी कर दिया जाएगा.
चोरी की पहली वारदात
सराफा थाना क्षेत्र में सर्राफा थाने से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया. दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित तकरीबन 10 लाख से अधिक की चोरी कर फरार हो गए. बदमाश अपने साथ एक बैग भी लाए थे. उस बैग को लेकर दुकान के अंदर प्रवेश कर गए. इसकी जानकारी आसपास की दुकान पर काम करने वाले दुकान संचालकों ने पुलिस को दी. वहीं जैसे ही बैग में भरकर चोर वहां से निकलने की कोशिश कर रहे थे. तो पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए चोरों के बारे में पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पुलिस को जानकारी लगी कि जिन लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया वह पहले उसी दुकान में काम करते थे. दुकान की चाबी अधिकतर उन्हीं के पास रहती थी. अतः उन्होंने उसकी डुप्लीकेट चाबी बना ली थी और आज योजना के मुताबिक उन्होंने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने तकरीबन 10 लाख 50 हजार का सामान व अन्य रुपए भी बरामद किए हैं. वहीं पूरे में ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.