मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नगरीय निकाय चुनाव आने से पहले महापौर ने शुरू की जमीनी स्तर पर तैयारियां

नगरीय निकाय चुनाव आने से पहले महापौर मालिनी गौड़ ने शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.

the-mayor-started-preparations-at-the-ground-level-before-the-civic-elections-indore
नगरीय निकाय चुनाव से पहले महापौर ने किया निरीक्षण

By

Published : Nov 28, 2019, 9:45 PM IST

इंदौर।शहर में चल रहे विकास कार्यों और बन रही सड़कों का महापौर मालिनी गौड़ और निगम आयुक्त आशीष सिंह ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान महापौर और निगमायुक्त ने कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई. साथ ही काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए.

नगरीय निकाय चुनाव से पहले महापौर ने किया निरीक्षण

सड़क निर्माण का लिया जायजा
इस दौरान महापौर और निगमायुक्त जय रामपुर चौराहे से लेकर गोराकुंड चौराहे तक बनाई जा रही सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां सड़क निर्माण में बाधक बन रहे धार्मिक स्थलों को स्थानांतरित करने को लेकर आपसी विचार विमर्श किया गया. जिसके बाद यह तय किया गया कि हटाए जाने वाले धार्मिक स्थलों को अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा.

काम की धीमी रफ्तार पर फटकार
महापौर मालिनी गौड़ तमाम अधिकारियों के साथ विश्रामबाग भी पहुंची. जहां बनाए जा रहे पार्क का निरीक्षण किया गया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों के सामने धीमी गति से जारी विकास कार्यों को लेकर नाराजगी भी जाहिर की. इसके अलावा अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक समय सीमा में सभी कामों को पूरा किया जाए.

हालांकि महापौर का यह दौरा उनके विधानसभा सीमा तक ही थी. महापौर मालिनी गौड़ शहर के क्षेत्र क्रमांक 4 से विधायक भी हैं. जिसके चलते नगरीय निकाय चुनाव आने से पहले वह अपनी विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों को पूरा कराना चाहती हैं. ऐसे में अब महापौर निगम अधिकारियों को साथ लेकर खुद मैदान में उतरी पड़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details