इंदौर। शहर के लव कुश चौराहे पर मौसंबी से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने के कारण उसमें बैठे ड्राइवर और क्लीनर को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है. बाणगंगा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
इंदौर में मौसंबी से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर और क्लीनर की हालत गंभीर - चोइथराम मंडी
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में मौसंबी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ड्राइवर और क्लीनर को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
![इंदौर में मौसंबी से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर और क्लीनर की हालत गंभीर sweet lemon truck overturns](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5796879-thumbnail-3x2-img.jpg)
घटना आज सुबह की बताई जा रही है. चोइथराम मंडी से एक ट्रक मौसंबी लेकर उज्जैन के लिए निकला था, इसी दौरान जब वो लव कुश चौराहे पर पहुंचा, तो अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने के कारण ट्रक में रखी मौसंबी सड़क पर फैल गई. जिसके कारण वहां पर लंबा जाम भी लग गया. काफी मशक्कत के बाद ट्रक को बीच चौराहे से हटाकर साइड किया गया और ट्रैफिक को सुचारु रूप से चालू करवाया गया.
वहीं जिस चौराहे पर ये घटना हुई है, इससे पहले भी वहां पर इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. मौसंबी लदे ट्रक के अनियंत्रित होने की खबर इंदौर नगर निगम को लगी तो स्वछता की दृष्टि से वहां पर इंदौर नगर निगम की टीम भी पहुंची और तत्काल सफाई अभियान में जुट गई.