इंदौर। इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं. इंदौर लगातार पांच बार से स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन शहर बना हुआ है. इंदौर का देश में इतना नाम हुआ कि दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने भी इंदौर नगर निगम से संपर्क किया और दिल्ली में कचरे के पहाड़ को खत्म करने के टिप्स मांगे. पिछले एक साल से नगर निगम के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर की जा रही तैयारी का परिणाम अब सामने आया है. (Triple R Success of Indore)
स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आने के लिए इंदौर नगर निगम ( Indore Municipal Corporation) ने 3R (R R R)- Recycle, Reduce, Reuse (रिसाइकिल, रिड्यूस, रीयूज) कांसेप्ट (3R concept) को अपनाया. इस बार नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी जी-जान लगाकर इस इस मंत्र पर काम शुरू किया. नगर निगम के द्वारा वाटर प्लस (Water Plus) और सेवन स्टार (Seven Star) के लिए शहर में तैयारी की गई. प्रोसेसिंग प्लांट लगाए गए, शहर की दीवारों की रंगाई पुताई की गई. सात हज़ार (7000 sanitation workers) से ज्यादा सफाई कर्मियों की फौज खड़ी की गई. रात में मशीनों से पूरे शहर की 500 किलोमीटर लंबी सड़कों की सफाई की जाने लगी. गंदगी फैलाने पर जुर्माना भी लगाया गया.
Swachh Survekshan 2021: इंदौर ने मारा सफाई का पंच, CM शिवराज ने इंदौरियों से कहा छा गए भिया आप, बधाई