ईटीवी भारत डेस्क : सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही महत्वपूर्ण खगोलीय घटनाएं हैं. दोनों खगोलीय घटनाओं का असर इस धरती और उसके प्रत्येक जीव पर अवश्य ही पड़ता है. वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण शनिवार 30 अप्रैल 2022 को लगेगा. यह सूर्यग्रहण (Partial solar eclipse saturday 30 April 2022) है. सूर्य ग्रहण (solar eclipse) का वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व होता है. भारत में यह सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 30 April 2022) दिखाई नहीं देगा, इसलिए साल के पहले सूर्य ग्रहण (Solar eclipse 2022) का भारत में कोई सूतक (Surya Grahan 30 April 2022 sutak time) काल मान्य नहीं होगा. शनैश्चरी अमावस्या (Shanishchari Amavasya) के दिन पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का आपकी राशि पर क्या असर पड़ेगा जानेंगे इस राशिफल में, यह राशिफल (surya grahan 2022 rashifal) आपकी चंद्र राशि (moon sign) पर आधारित है.
मेष राशि:साल का पहला सूर्यग्रहण मेष राशि में लगेगा. सूर्यग्रहण के कारण मेष राशि वालों का भाग्य साथ नहीं देगा और उन्हें चुनौतियों का सामना करना होगा. इस राशि वालों को सूर्यग्रहण के प्रभाव से धन हानि हो सकती है. इस दिन लेन-देन करने से बचें. इसलिए मेष राशि वालों को ध्यान रखने की जरूरत होगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वालों के लिये यह सूर्यग्रहण किसी वरदान से कम नहीं है.धन लाभ के मौके आपको प्राप्त होंगे. पैतृक संपत्ति से लाभ की संभावना दिखाई दे रही है. कार्यों में आ रही बाधाएं खत्म होंगी. इस राशि वालों को आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा.
Surya Grahan 2022 : सूर्यग्रहण सूतक काल में गर्भवती महिलाएं बरतें सावधानी, भूलकर भी न करें ये काम
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिये यह सूर्यग्रहण कुछ समस्या लेकर आ सकता है. यदि संभव हो तो सूर्यग्रहण के दिन घर पर रहें या कम से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएं. सूर्यग्रहण के दौरान घर से संभलकर निकलें वरना नुकसान हो सकता है.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों पर ग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ेगा. योजानाओं में आपको सफलताएं प्राप्त होंगी. इस राशि के शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन खुशहाल होगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. यात्रा में आपको अच्छा लाभ मिलेगा. धन लाभ होगा.
Surya Grahan 2022 : भारत के समयानुसार वर्ष के पहले सूर्य ग्रहण, सूतक काल का समय
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिये भी सूर्य ग्रहण अच्छा है. सूर्य ग्रहण के दौरान कार्यसंबंधी मामलों को लेकर सिंह राशि वाले जातक यात्रा भी कर सकते हैं. सिंह राशि वालों को कार्यक्षेत्र में आर्थिक तरक्की मिलेगी और पदोन्नति होने की भी संभावना है. इस दौरान सिंह राशि के जातक आय स्रोत बढ़ाने के साथ ही निवेश पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे.
कन्या राशि:कन्या राशि राशि वालों के लिये यह सूर्यग्रहण कुछ समस्या लेकर आ सकता है. संतान के भविष्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं. मेहनत का पूरा फल नहीं मिलेगा. इस राशि के जातकों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं रहेगा. कार्यक्षेत्र में बदलाव करने से बचें. आप किसी को पैसे उधार न दें. मौसम कारण खांसी जुकाम की शिकायत रहेगी.
तुला राशि: तुला राशि वालों के लिये सूर्यग्रहण का प्रभाव भाग्य में वृद्धि कर रहा है. इस राशि वालों को नौकरी में बेहतर अवसरों की प्राप्ति होगी. व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त होने का संकेत है. निवेश से भी आपको लाभ मिल सकता है. लेकिन स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने की वजह थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है.