इंदौर। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कुलभूषण पर आये फैसले पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस फैसले को देश की जीत बताते हुए कहा कि भारत इतने समय जो कह रहा था वो सब सही निकला है. इसलिए कई मायनों में ये भारत की जीत ही है. उन्होंने पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी को लेकर भी खुशी जताई है.
कुलभूषण की फांसी पर रोक लगने से सुमित्रा महाजन खुश, कहा- भारत के लिए गुड न्यूज - इंदौर
सुमित्रा महाजन ने कुलभूषण पर आये फैसले पर खुशी जाहिर की है, उन्होंने पाकिस्तान में हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि हर भारतीय के मन में ये सवाल था कि कुलभूषण जाधव को न्याय कब मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत ने जो भारत के पक्ष में फैसला लिया है ये काफी खुशी की बात है. वहीं ताई को उम्मीद है कि आगे के फैसले भी इसी तरह भारत के पक्ष में होंगे. वहीं आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी करने पर उन्होंने कहा कि 'देर आये दुरुस्त आये.'
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अप्रैल 2017 में भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई थी. इस फैसले को भारत ने ICJ में चुनौती दी थी, जिसका बुधवार को फैसला सुनाया गया है. ICJ ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया. अदालत ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है. साथ ही जाधव को काउंसलर एक्सेस की भी सुविधा मिलेगी. अदालत ने 15-1 से भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है.