मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नीरज की निशानदेही पर Sulli Deal App में पहली गिरफ्तारी, इंदौर से पकड़ा गया आरोपी - इंदौर लेटेस्ट न्यूज

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, बुल्ली बाई एप्प मामले (bulli bai app case) में गिरफ्तार किया गया नीरज बिश्नोई सुल्ली डील ऐप मामले में भी आरोपी से जुड़ा हुआ था. इस बात की पुष्टि उसके खिलाफ किशनगढ़ थाने में दर्ज FIR से हुई थी. उसने एक युवती की तस्वीर लगा कर उस पर बोली लगाने का ट्वीट किया था.

Niraj Bisnoi arrested in bulli bai case
नीरज बिश्नोई बुल्ली बाई एप्प केस में इंदौर से गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/इंदौर।बुल्ली बाई एप्प मामले में गिरफ्तार किए गए नीरज बिश्नोई (Niraj Bisnoi arrested in bulli bai case) से मिली जानकारी पर पुलिस को सुल्ली डील एप्प मामले (Sulli deal app case) में भी बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस एप्प को बनाने वाले युवक को स्पेशल सेल ने मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार (Sulli Deal App Mastermind Arrested from Indore) कर लिया है. आरोपी की पहचान ओंकार ठाकुर के रूप में की गई है. वह इंदौर के रहने वाला है.

आरोपी ने कैसे की थी इसकी शुरूआत ?

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, ओंकार ने ट्रेड महासभा नामक ट्विटर का ग्रुप जनवरी 2020 में @gangescion ट्विटर हैंडल से जॉइन किया था. ग्रुप में इस बात पर चर्चा हुई थी कि मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करना चाहिए. उसने गिटहब पर यह एप्प बनाया था. सुल्ली डील को लेकर जब हंगामा होने लगा तो उसने अपने सोशल मीडिया के सभी फुटप्रिंट डिलीट कर दिए थे. पुलिस टेक्निकल और फॉरेंसिक जांच के जरिये इससे संबंधित साक्ष्य तलाशने का प्रयास कर रही है.

उन्होंने बताया कि बुल्ली बाई एप्प मामले में गिरफ्तार किया गया नीरज बिश्नोई सुल्ली डील एप्प मामले में भी आरोपी से जुड़ा हुआ था. इस बात की पुष्टि उसके खिलाफ किशनगढ़ थाने में दर्ज FIR से हुई थी. उसने एक युवती की तस्वीर लगाकर उस पर बोली लगाने का ट्वीट किया था. इसे लेकर पुलिस ने जब आगे छानबीन की तो पता चला कि सुल्ली डील एप्प बनाने वाले के भी वह संपर्क में रहा है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने इंदौर में छापा मारकर वहां से ओंकार ठाकुर को गिरफ्तार किया है. 25 वर्षीय ओंकार ने इंदौर स्थित आईपीएस एकेडमी से बीसीए किया हुआ है.

मुंबई पुलिस को चैलेंज कर रहा था बुल्ली बाई मामले का मुख्य आरोपी नीरज

आरोपी ने कबूला जुर्म

शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने यह कबूल किया है कि वह ट्विटर पर ट्रेड ग्रुप का सदस्य है और मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने और बदनाम करने के मकसद से उसने यह एप्प बनाई थी. उसने गिटहब पर यह कोड बनाया. इसका एक्सेस ग्रुप के सभी सदस्यों को दिया गया था. उसने इस एप्प को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया था. इसमें ग्रुप के सदस्यों ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर डाली थी और उन पर बोली लगवाने का प्रयास किया था.

बुल्ली बाई एप्प केस के आरोपी के पिता

ओरोपी के पिता ने मीडिया से की बात

ओंकार ठाकुर को दिल्ली पुलिस अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई है. गिरफ्तारी को लेकर ओंकार ठाकुर के पिता अखिलेश ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मेरा बेटा आईटी एक्सपर्ट है, जो लोग बुल्ली बाई ऐप में पकड़ाए हैं उनकी निशानदेही पर उनके बेटे को हिरासत में लिया है और इस पूरे मामले में उनके बेटे का किसी तरह का कोई लेना देना नहीं है. पिता ने यह भी बताया कि, ओंकार बीसीए की पढ़ाई कर रहा है और कार्रवाई के दौरान उसके पास जो लैपटॉप और मोबाइल था उसे भी दिल्ली पुलिस ने जप्त कर लिया है.

Bulli Bai एप मामले का मुख्य साजिशकर्ता असम से गिरफ्तार

Bulli Bai App Case क्या है ?

Bulli Bai एक सोशल मीडिया एप का नाम है. जिसका इस्तेमाल मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के लिए किया जा रहा है. बुल्ली बाई (Bulli Bai App) देशभर में एक संदिग्ध समूह द्वारा विकसित एक एप्प है. 'बुल्ली बाई' एप्प माइक्रोसॉफ्ट के मालिकाना हक वाली ओपन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट साइट GitHub पर बनाया गया था. दरअसल इस एप्प पर ट्विटर से लेकर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से महिलाओं की तस्वीर ली जाती है. साथ में उनका प्रोफाइल और उनसे जुड़ी जानकारियां भी दी जाती हैं. इसके बाद इन महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी करते हुए इनकी ऑनलाइन बोली लगाई जाती है. Bulli Bai App पर महिलाओं की तस्वीरें फैलाई जाती है और फिर उस पर बोली लगाने के लिए कहा जाता है.

Bulli Bai App: आखिर क्या है ये 'Bulli Bai', जिसपर देशभर में मचा है बवाल

Last Updated : Jan 9, 2022, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details