इंदौर में कोरोना काल में कई जानें गई हैं जिससे देश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख पार हो गया है.लेकिन देश में वैक्सीन भी उपलब्ध है फिर भी जागरुकता की कमी के कारण लोग वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंच रहे हैं.लेकिन अब मिनी मुंबई में छात्रों ने लोगों को जागरुक करने और हेल्थ स्टाफ को मदद करने का बीड़ा उठाया है.यहां के विभिन्न कॉलेजों के छात्र और एबीवीपी छात्र संगठन वैक्सीन सेंटर में पहुंचकर स्टाफ की मदद करने के साथ लोगों को जागरुक कर रहे हैं.जिससे कोरोना किसी और की जान न ले सके.
इंदौर में वैक्सीनेशन सेंटर पर मदद कर रहे छात्र, ABVP भी मदद के लिए आया आगे - लोगों की मदद
इंदौर में छात्र लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं.यहां छात्र हेल्थ स्टाफ की मदद के साथ लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं
वैक्सीनेशन कैंपों पर छात्र कर रहे मदद
वर्तमान में प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं. वहीं अब महाविद्यालयों में भी वैक्सीनेशन कैंपों का आयोजन किया जा रहा है. महाविद्यालयों में लगने वाले वैक्सीनेशन कैंप में छात्रों द्वारा मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए अलग-अलग समय पर ड्यूटी की जा रही है. छात्रों द्वारा अलग-अलग ग्रुप बनाकर समय निर्धारित कर वैक्सीनेशन कैंपों पर मेडिकल स्टाफ की मदद की जा रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी कैंपों में जाकर मदद कर रहे हैं.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी कर रहा मदद
शहर में वर्तमान में विभिन्न जगहों पर वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है. वैक्सीनेशन सेंटरो की जानकारी और वैक्सीन लगाने के लिए किए जा रहे रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लोगों की मदद कर रहे हैं, वैक्सीनेशन सेंटर पर छात्रों द्वारा मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए रजिस्ट्रेशन और वैक्सीन की व्यवस्था संभालने में मदद की जा रही है ताकि सेंटर पर पहुंचने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े