भोपाल/इंदौर: पश्चिम बंगाल में चुनाव के पहले ही हिंसा का दौर शुरू हो गया है, यहां कथित तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं. आज गुरूवार को शिराकोल बस स्टैंड के पास कथित टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, इस दौरान यहां से गुजर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की कार पर भी पथराव हुआ है. इस बारे में जानकारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्विटर के माध्यम से सभी को शेयर की है. विजयवर्गीय ने जो वीडियो वायरल किया है, उस वीडियो में पथराव होते साफ तौर पर देखा जा सकता है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है और घटना की निंदा की है.
इस हमले में कैलाश विजयवर्गीय पथराव से खुद को बचाते नजर आ रहे हैं उनके वाहन के शीशे फूटे हुए हैं. कैलाश विजयवर्गीय के मुताबिक बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी, लेकिन लगातार हमलों पर काबू पाने में एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही, गौरतलब है बंगाल में हो रही हिंसा के मद्देनजर कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ दिनों पहले बंगाल में उन पर हमले की आशंका जताई थी.
इधर आज बीजेपी के बड़े नेताओं के वाहन पर फिर वह पथराव पर मध्य प्रदेश में भाजपा आक्रामक मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम भाजपा नेताओं ने बंगाल में चुनाव के मद्देनजर हो रही हिंसा पर आपत्ति लेते हुए, ऐसी तमाम घटनाओं की तीखी भर्त्सना की है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस घटना की निंदा की है और इसे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कायराना हरकत बताया है.