इंदौर। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. गर्मी के दिनों की शुरुआत में मौसम के साथ-साथ तापमान में भी बदलाव होता है. बढ़ते तापमान से मनुष्य ही नहीं पशु-पक्षी और जानवर भी परेशान होते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए इंदौर के वन्य प्राणी संग्रहालय में पशु-पक्षियों व बड़े जानवरों के लिए गर्मी से बचने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. साथ ही परिसर में पौधरोपण भी किए जा रहे हैं.
इंदौर चिड़ियाघर में वन्य प्राणियों को गर्मी से बचाने की जा रही विशेष व्यवस्था, परिसर में किए जा रहे पौधरोपण - इंदौर
गर्मी का मौसम ने दी दस्तक, इंदौर के वन्य प्राणी संग्रहालय में पशु-पक्षियों व बड़े जानवरों को गर्मी से बचाने की जा रही विशेष व्यवस्था, परिसर में पौधरोपण भी किए जा रहे हैं.
दरअसल, गर्मी के मौसम में वन्यजीवों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है. इसके चलते इंदौर चिड़ियाघर में जानवरों को पक्षियों किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के पिंजरे में कूलर, नेट वाली जाली की विशेष व्यवस्था की जा रही है. जिसके तहत पक्षियों के पिंजरे के अंदर उन्हें किसी प्रकार की गर्मी नहीं लगेगी. इसके साथ ही पक्षियों में डिहाइड्रेशन की शिकायत न हों इसके लिए उनके डाइट चार्ट में भी बदलाव किए जा रहे हैं.
इसके साथ ही जो बड़े जानवर है उनके पिंजरे में फव्वारे लगाए जाएंगे और समय-समय पर पानी का छिड़काव किया जाएगा, जिससे उन्हें गर्मी से बचाया जा सके. चिड़ियाघर परिसर के अंदर कई स्थान पर पौधारोपण भी किया जा रहा है, जिससे यहां आने वाले लोगों को भी गर्मी का एहसास ना हो और जानवरों को भी ठंडक मिल सके. बड़े जानवरों के लिए और भी कई व्यवस्थाएं की जा रही है. चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक पक्षियों के बाड़े में ग्रीन नेट लगाने का काम भी शुरू है, वहीं दिन में बढ़ने वाले तापमान को लेकर भी विशेष व्यवस्था की जा रही हैं.