ईटीवी भारत डेस्क : हिन्दू मान्यताओं के अनुसार महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य के लिए वट सावित्री का व्रत (Vat Savitri vrat) रखती हैं. हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को किया जाता है.30 मई को सोमवती अमावस्या (Somvati amavsya ke upay) है और उस दिन ज्यादातर महिलाएं वट सावित्री का व्रत रखती है और वट वृक्ष की पूजा करती हैं, शास्त्रों में वट सावित्री व्रत का बहुत ज्यादा महत्व है ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने वट सावित्री व्रत को लेकर विशेष बात कही है साथ ही बताया है कि कैसे एक ही दिन व्रत करके, पूजा करके 108 बाधाओं को महिलाएं एक ही साथ दूर कर सकती हैं. इस दिन शनि जयंती (Shani Jayanti 30 May 2022) भी है. इस बार 30 मई 2022 को वट सावित्री (Vat Savitri vrat) का पर्व मनाया जा रहा है. शास्त्रों में वट सावित्री व्रत का बहुत ज्यादा महत्व है ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री ने वट सावित्री व्रत को लेकर विशेष बात कही है साथ ही बताया है कि कैसे एक ही दिन व्रत करके, पूजा करके 108 बाधाओं को महिलाएं एक ही साथ दूर कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें:फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल
वट सावित्री व्रत का होता है विशेष महत्व ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक जेष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या को वट सावित्री मनाई जाती है, शास्त्रों में लिखा है कि उस दिन भगवान विष्णु का स्थान वट के वृक्ष में रहता है, इसलिए उस दिन वट वृक्ष की पूजा करने से सुहाग की पूर्ण सुरक्षा बनती है. ये सभी 12 राशि की महिलाओं को करना चाहिए. बूढ़े, वृद्धि रोगी को छूट रहती है कुछ माताएं वृद्ध हो चुकी हैं चलने फिरने असमर्थता है वो जा करके देखें ही उनको देखने का महत्व रहेगा, उनके लिए वही पूर्ण पूजा मानी जाती है. इसलिए वट सावित्री के दिन व्रत और पूजन अवश्य करना चाहिए इससे सुहाग की रक्षा होती है.