इंदौर।धार जिले के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना के बाद सियासत गर्मा गई है. बीजेपी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मामले में इस्तीफे की मांग की है, तो परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया, जिससे यह घटना सामने आई. इधर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने घायलों से मुलाकात की और कहा कि सरकार ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने चोइथराम अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात करने के बाद बताया कि सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी. तुलसी सिलावट ने कहा कि पूरे मामले में एसआईटी गठित कर मामले की जांच करवाई जा रही है. मृतक के परिवार को 2 लाख रुपए का मुआवजा भी सरकार की तरफ से दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले के हर पहलू पर जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
बीजेपी ने साधा निशाना