मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की जांच के लिए SIT गठित, तीन लोग गिरफ्तारः मंत्री तुलसी सिलावट - मनावर में हुई मॉब लिंचिंग

धार जिले के बोरलाई गांव में हुई मॉब लिंचिंग की घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. मामले मे तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज गिरफ्तार भी किया गया है.

tulsi silawat
तुलसी सिलावट

By

Published : Feb 6, 2020, 11:14 AM IST

इंदौर। धार जिले के मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर कमलनाथ सरकार ने एसआईटी गठित कर मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. जानकारी देते हुए मंत्री सिलावट ने बताया कि सरकार पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. मामले मे तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज गिरफ्तार भी किया गया है.

सिलावट घटना में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए इंदौर के चोइथराम हॉस्पिटल भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज की जिम्मेदारी सरकार की है. जबकि मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवजा भी प्रदेश सरकार देंगी.

मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि, घटना का जो वीडियो सामने आया है. उसमें 30 से 40 लोगों को चिंन्हित किया गया है. सरकार द्वारा गठित की गई एसआईटी ने भी जांच शुरु कर दी है. मामले में दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा. बता दे कि धार जिले के बोरलाई गांव में 7 लोगों पर बच्चा चोरी के शक में पीटा गया था. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details