मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हीरा चोरी मामले में सिंधिया गिरफ्तार, इन्दौर क्राइम ब्रांच ने 55 नग हीरे भी बरामद किए

MP के इंदौर में हीरों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 55 हीरे और 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 5 लाख से ज्यादा बताई जा रही है. आरोपियों ने हीरे गरियाबंद, छत्तीसगढ़ से चोरी किए थे. पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

Diamond thief Chhattisgarh's Gariaband arrested in Indore
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से हीरा चोर इंदौर मे गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2022, 3:34 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 4:33 PM IST

इंदौर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से लाखों की हीरा चोरी मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी हीरों को कम भाव में बेचने के लिए इंदौर आए थे. इस बात की जानकारी जब इंदौर क्राइम ब्रांच को लगी तो मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में हीरे भी बरामद किए गए. पकड़े गए आरोपियों से कुल 55 नग हीरे और 2 मोबाइल फोन मिले हैं, हीरों की कीमत करीब 5,51,200 बताई जा रही है.

इंदौर क्राइम ब्रांच ने लाखों के हीरे बरामद किये

पकड़े गए आरोपियों में से एक सिंधिया नाम का भी

इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि दो व्यक्ति परदेशीपुरा शिव मंदिर के पास चोरी के हीरे औने-पौने दामो में बेचने की फिराक में घूम रहे हैं. सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए शिव मंदिर के पास से दोनों आरोपियों पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तेजा उर्फ अशोक, विक्की उर्फ विक्रम सिंधिया बताया. दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 55 नग हीरे बरामद हुए. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हीरे उन्होंने ये हीरे गरियाबंद, छत्तीसगढ़ से चुराए हैं. पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें - अब वैक्सीन की सिंगल डोज लेने वाले नहीं कर सकेंगे रेल यात्रा, रेलवे ने जारी कीं नई गाइडलाइन

Last Updated : Jan 10, 2022, 4:33 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details