इंदौर। श्रावण मास में इंदौर के सभी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भगवान भोलेनाथ की आस्था में मंदिरों में विभिन्न प्रकार से आराधना की जा रही है. इसी क्रम में शहर के प्रसिद्ध गीता भवन मंदिर में सवा लाख रुद्राक्ष से 13 फीट ऊंचे शिवलिंग का निर्माण किया गया है. जो प्रसाद स्वरूप शिव भक्तों को वितरित किये जा रहे हैं. यह रुद्राक्ष नेपाल से मंगवाए गए थे. शिवलिंग का निर्माण 3 माह पहले शुरू कि गया था. जो अब पूरा हो गया.
Sawan 2022: MP के इस शहर में सवा लाख पंचमुखी रुद्राक्ष से तैयार हुआ अनोखा 'शिवलिंग' - इंदौर में श्रावण मास की धूम
भगवान भोलेनाथ को रुद्राक्ष सबसे प्रिय है. इसलिए इंदौर के प्रसिद्ध गीता भवन मंदिर में श्रावण मास पर रुद्राक्ष से 13 फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया गया है. यह शिवलिंग भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. सवा लाख रुद्राक्ष को नेपाल से मंगवाया गया था. तीन महीने की मेहनत के बाद शिवलिंग तैयार हुआ. (Sawan Festival 2022) (Unique Shivling Made in Indore)
भगवान भोलेनाथ को प्रिय है रुद्राक्ष: श्रावण मास में पूजा अभिषेक का महत्व और अधिक बढ़ जाता है. इसी को देखते हुए इंदौर के प्रसिद्ध गीता भवन ट्रस्ट द्वारा यहां आने वाले हजारों भक्तों के पूजा अर्चना के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई है. मंदिर प्रांगण में सवा लाख रुद्राक्ष निर्मित शिवलिंग का सावन माह से रुद्राष्टक पाठ हो रहा है. यहां आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में एक रुद्राक्ष दिया जा रहा है. बता दें कि रुद्राक्ष भगवान शिव के आंख से निकले आंसू से बना होता है. जिस कारण इसे भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माना जाता है.
3 माह में हुआ शिवलिंग का निर्माण: पंडित विजय भाई शास्त्री ने बताया कि ''पिछले 17 वर्षों से गीता भवन मंदिर में हर श्रावण मास में भक्तों के लिए विशेष पूजा अर्चना का आयोजन होता आ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार सवा लाख रुद्राक्ष नेपाल से मंगाए गए थे. 3 माह की अथक मेहनत से रुद्राक्ष शिवलिंग का निर्माण किया गया है जो अपने आप में अद्भुत है. पंचमुखी रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग जन-जन की आस्था का केंद्र बना हुआ है''.
(Sawan Festival 2022) (Unique Shivling Made in Indore) (Shivling Made 1.25 lakh Panchmukhi Pudraksh) (Unique Shivling in Geeta Bhawan Temple)