Motivational Thoughts: APJ अब्दुल कलाम के इन विचारों से करें दिन की शुरुआत
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता था. उनके सादगी और विचार के सभी कायल थे. आइए आज उनके कुछ विचारों को जानें और उसे अपनी जिंदगी में उतारने की कोशिश करें.
डिजाइन फोटो
महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के विचार हमारी जिंदगी के काफी करीब महसूस होते हैं. जब कभी भी मुसीबत में हो और आगे का रास्ता नजर ना आए तो अब्दुल कलाम के जीवन को जरूर पढ़ें और उनके विचार को अपनी जिंदगी में उतारने की कोशिश करें. आपको हर मुश्किल का हल मिलने लगेगा.
- अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो.
- सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखें, सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दे.
- महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.
- हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए.
- आइए हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके.