इंदौर। श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र इंदौर का प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर अब नन्हे पुरोहितों के लिए शिक्षा का नया आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है. मंदिर की प्रबंध समिति ने एक संस्कृत विद्यालय खोलने का फैसला लिया है, यहां धार्मिक शिक्षा के साथ ही मंदिर की पूजा परंपराओं, वेद और ज्ञान का भी अध्ययन किया जा सकेगा. इस संस्कृत विद्यालय को बाद में महाविद्यालय के रूप में भी विकसित किया जाएगा.
संस्कृत विद्यालय में होगी भगवान गणेश से जुड़ी साहित्य एवं रिसर्च की सामग्री
मंदिर की प्रबंध समिति ने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में मंदिर में संस्कृत विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है. खजराना गणेश मंदिर में निर्धारित खाली जगह पर भव्य स्कूल तैयार होगा जहां नन्हें पुरोहित भगवान गणेश की पूजा परंपरा, पूजा की विधि विधान के साथ वेद और ज्ञान का अध्ययन भी कर सकेंगे. इसके अलावा स्कूल में भगवान गणेश से जुड़े साहित्य एवं रिसर्च की सामग्री की व्यवस्था भी होगी. भगवान गणेश के दुर्लभ चित्र भी स्कूल के आध्यात्मिक और शैक्षणिक विकास का जरिया बनेंगे. मंदिर प्रबंध समिति संस्कृत विद्यालय का विधिवत पंजीयन भी कराएगी और इसके संचालन के लिए सरकार से मदद भी ली जाएगी.